रीगल टॉकिज का उन्नयन होने से इस क्षेत्र की गरिमा और बढ़ेगी- मुख्यमंत्री डॉ यादव

उज्जैन, हम एक नये दौर में प्रवेश कर रहे है । गोपाल मंदिर क्षेत्र स्थित रीगल टॉकीज का इतिहास बहुत गौरवशाली रहा है । भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी निकलती है , सिंहस्थ के दौरान यहां से पेशवाई निकलती है और यह स्थान हरी और हर के मिलन का साक्षी भी होता है ।

रीगल टॉकिज का उन्नयन होने से यहां की गरीमा और बढ़ेगी। उज्जैन शहर का हर काल में विशेष महत्व रहा है । आगामी सिंहस्थ 2028 को ध्यान में रखते हुए ,विकास के कार्य निरंतर किये जा रहे है। आज उज्जैन को 107 करोड़ रूपये के विकास कार्यो की सौगात मिली है । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बुधवार को गोपाल मंदिर छत्री चौक स्थित विभिन्न विकास कार्यों के भूमी पूजन कार्यक्रम में स्थानिय नागरीकों को संबोधित करते हुए, उक्त विचार व्यक्त किये ।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कार्यक्रम में 25.15 करोड़ रूपये की लागत से होने वाले रीगल टॉकिज के विकास कार्य ,आगामी सिंहस्थ महापर्व के अंतर्गत 22.30 करोड़ रूपये की लागत से गदा पुलिया से रविशंकर नगर,जयसिंह पुरा होते हुए लालपुल ब्रिज तक मार्ग चौडीकरण कार्य और 31.83 करोड़ रूपये की लागत से गाड़ी अड्डा चौराहे से वी.डी क्लाथ मार्केट, निकास चौराहा,खजूर वाली मस्जिद,के .डी. गेट मार्ग वाया जूना सोमवारिया से बड़ी पुलिया तक मार्ग चौडिकरण कार्य का भूमिपूजन किया ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सात पवित्र नगरों में अवंतिका (उज्जैन) भी शामिल है। यहां राजा विक्रमादित्य, महाकवि कालिदास, सम्राट अशोक, चंद्र प्रद्योत के नाम अजर अमर हो चुके हैं। आज हमारे बीच राष्ट्र वीर दुर्गादास राठौर की ऐतिहासिक विरासत भी है। आज उनकी छत्री के जीर्णोद्धार के लिए भूमिपूजन किया गया है। हर काल और युग में उज्जैन की गौरवशाली गाथा रही है।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर दीप प्रज्वलन किया तत्पश्चात कन्या पूजन किया । कार्यक्रम में रीगल टॉकीज के उन्नयन पर आधारित लघु फिल्म का प्रसारण भी किया गया । उल्लेखनीय है कि रीगल टॉकीज का निर्माण कार्य 36 हजार स्क्वेयर फीट क्षेत्र में किया जाएगा । यहां पर चार पहिया एवं दोपहिया वाहनों की पार्किंग का भी प्रावधान है ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी सिंहस्थ महापर्व में स्नान क्षिप्रा नदी के जल से होगा सेवरखेडी – सिलारखेड़ी परियोजना से क्षिप्रा नदी में पूरे वर्ष जल रहेगा जिससे क्षिप्रा सदैव प्रवाहमान रहेगी । सिंहस्थ में सुगम आवागमन को ध्यान में रखते हुए । शीघ्र ही उज्जैन को नई 4 लेन सड़क की सौगात मिलने वाली है। साथ ही लगभग 10 हजार करोड़ की लागत से नई मेट्रो लाइन उज्जैन से इंदौर और पीथमपुर को कनेक्ट करेगी।

विक्रम उद्योगपुरी में इंडस्ट्रियल सेट अप किया गया है और हम विश्व स्तरीय उत्पाद बनाकर विश्व के कई देशों को सप्लाई कर रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की लखपति दीदी योजना ने बहनों का सशक्तिकरण किया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी से प्रेरणा लेकर बहनों के सशक्तिकरण के लिए प्रदेश सरकार ने लाडली बहना योजना शुरू की है। जिसमें बहनों को अभी 1250 रुपए की राशि दी जा रही है। जल्दी ही बहनों को प्रतिमाह 1500 रुपए की राशि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने माताओं-बहनों को स्थानीय निकाय चुनावों में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देना चाहते हैं। सर्वदलीय बैठक कर इस विषय पर चर्चा होना चाहिए। राज्य सरकार हर वर्ग के विकास के लिए कार्य कर रही है। अब प्रदेश में सरकारी और निजी मिलाकर कुल 32 मेडिकल कॉलेज हो चुके हैं। वर्ष 2002-03 के बाद मध्यप्रदेश में सिंचाई का रकबा तेजी से बढ़ रहा है। पिछले डेढ़ साल में 7.5 लाख हेक्टेयर सिंचाई रकबा बढ़ा है।

कार्यक्रम में विधायक श्री अनिल जैन कालूहेडा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, श्री संजय अग्रवाल, श्री कैलाश प्रजापत एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे । कार्यक्रम में आभार प्रर्दशन एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी ने किया!