तराना रोड ढाबे पर लूट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, दो फरार आरोपी की तलाश जारी

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री मयुर खण्डेलवाल तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) तराना श्री भविष्य भास्कर के मार्गदर्शन में लगातार गुण्डों, बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सघन कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में दिनांक 11.08.2025 को फरियादी महेश उर्फ लक्की पिता मोहनलाल मकौड़िया, उम्र 37 वर्ष, निवासी जवाहर मार्ग तराना ने थाना तराना पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि जब वह दुबली फंटा के पास बड़ी पुलिया स्थित ढाबे पर भोजन करने गया, तब अज्ञात आरोपियों ने उसकी गाड़ी रोककर गाली-गलौज, मारपीट कर ₹30,000 नगदी, पर्स, मोबाइल एवं गाड़ी की चाबी लूट ली और जान से मारने की धमकी दी।
इस पर थाना तराना में अपराध क्रमांक 449/25 धारा 126(2), 296, 115(2), 351(3), 309(6), 3(5) BNS के तहत अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

*◼️पुलिस की कार्यवाही:-*
विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना पर थाना तराना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर निम्न आरोपियों को गिरफ्तार किया:-
1. विशाल पिता कमल किशोर घावरी, उम्र 24 वर्ष, निवासी मेरगढ़ थाना माकडौन।
2. दीपक उर्फ छोटू पिता दुलाराम नायक, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम चिरडी थाना माकडौन।
3. राहुल पिता गोविंद मोंगिया, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम चिरडी थाना माकडौन।
4. गोपाल पिता हरिनारायण मोंगिया, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम चिरडी थाना माकडौन।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने घटना को स्वीकार किया। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से दो दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त हुआ है।

◼️प्रकरण में शेष दो आरोपी:-
रोहित पिता सुरेश खरे, निवासी बिरमखेड़ी।
सुमित पिता महेश चौहान, निवासी महालक्ष्मी नगर, इंदौर।
की तलाश जारी है।

*◼️ सराहनीय भूमिका:-*
इस सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी तराना निरीक्षक रामनारायणसिंह भदौरिया,
उनि हरिराम अंगोरिया, प्र.आर. 1332 मुकेश झाला, आर.1624 अमरदीपसिंह,
आर.1371 अर्चित, आर.570 दीपक, आर.1821 आनंद का महत्वपूर्ण योगदान रहा।