आगामी त्योहार और ईद-उल-मिलाद के अवसर पर शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उज्जैन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

उज्जैन,उज्जैन में आगामी ईद-उल-मिलाद के अवसर पर शहर में सार्वजनिक शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष तैयारी की है। इसी उद्देश्य को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उज्जैन ने की, जिसमें सीरत समिति, नगर निगम और अन्य प्रशासनिक विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, आयोजन समिति के प्रतिनिधि, नगर पुलिस अधीक्षक, DSP ट्रैफिक, तथा संबंधित थाना प्रभारी उपस्थित थे।

बैठक के मुख्य बिंदु:
• बैठक का उद्देश्य आगामी त्योहार और ईद-उल-मिलाद समारोह को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना था।
• आयोजन समिति और सीरत समिति के प्रतिनिधियों की समस्याओं और आवश्यकताओं को सुना गया, ताकि उनके कार्य में किसी प्रकार की बाधा न आए।
• सभी प्रतिनिधियों को शांति और सौहार्द बनाए रखने के स्पष्ट दिशा-निर्देश और सुझाव प्रदान किए गए।
• कार्यक्रम निर्धारित समय और तय रूट के अनुसार संपन्न किया जाए।
• 172 BNSS के तहत पुलिस द्वारा जारी निर्देशों का अनिवार्य पालन सुनिश्चित किया जाए।
• किसी भी प्रकार के DJ वाहन या ओवरसाइज वाहनों की अनुमति नहीं होगी।
• धारदार हथियारों का प्रदर्शन सख्त रूप से निषेध है।
• ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर कोई भी आपत्तिजनक या उकसाने वाले नारे तथा गीत नहीं बजाए जाएंगे।
• स्वागत मंच का विद्युत कनेक्शन सुरक्षित रखा जाएगा और मंच पर क्षमता से अधिक लोग नहीं चढ़ेंगे।
• मंच पर कोई विवादित पेम्पलेट या सामग्री नहीं लगाई जाएगी।
• स्वागत मंच, स्थानों की अनुमति, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था के बारे में सभी आवश्यक जानकारी और समझाइश प्रदान की गई।
• प्रशासन ने सभी प्रतिनिधियों से सहयोग का आग्रह किया ताकि त्योहार सुरक्षित, व्यवस्थित और अनुशासित वातावरण में मनाया जा सके।

पुलिस और प्रशासन यह सुनिश्चित करते हैं कि इस धार्मिक और सामाजिक अवसर पर सभी नागरिकों को सुरक्षा और सुविधा के साथ भाग लेने का अवसर मिले और यह समारोह सौहार्दपूर्ण रूप से संपन्न हो।