नवीन वाहनों का महापौर एवं निगम अध्यक्ष ने किया लोकार्पण

उज्जैन, स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान अंतर्गत उज्जैन नगर पालिक निगम के संसाधनों में राशि रुपए लगभग 01 करोड़ 53 लाख की लागत के 15 नए वाहन एवं 1 फागिंग मशीन शामिल हुई है जिससे शहर की सफाई व्यवस्था पहले से और अधिक व्यवस्थित एवं बेहतर तरीके से हो सकेगी गुरुवार को टावर चौराहा पर नए वाहनों की महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, नगर भाजपा अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल, वर्कशॉप विभाग की प्रभारी सदस्य श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी द्वारा पूजन करते हुए फीता काट कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।


वर्कशॉप विभाग के अपर आयुक्त श्री संतोष टैगोर द्वारा जानकारी देते हुए अवगत करवाया गया कि स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान अंतर्गत 15 नए वाहन शहर की सफाई व्यवस्था हेतु नगर निगम द्वारा खरीदे गए हैं जिसमें 12 मिनी टीपर (कचरा संग्रहण वाहन) राशि रुपए लगभग 01 करोड़, 02 ट्रैक्टर ट्राली राशि रुपए लगभग 25 लाख, 01 डंपर मृत पशुओं को उठाने के लिए राशी रुपए लगभग 24 लाख, 01 फागिंग मशीन राशी रुपए लगभग 04 लाख इस प्रकार से कूल 01 करोड़ 53 लाख रुपए की लागत के वाहन खरीदे गए हैं जिससे वार्डों में डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने में परेशानी नहीं होगी एवं पार्षदों की मांग के अनुसार कचरा वाहन उपलब्ध करवाए जाएंगे।
इस दौरान एमआईसी सदस्य श्री सत्यनारायण चौहान, श्री रजत मेहता, श्री षिवेंद्र तिवारी, श्री जितेंद्र कुवाल, श्री कैलाष प्रजापत, डॉ योगेश्वरी राठौर, अपर आयुक्त श्री संतोश टैगोर, सहायक आयुक्त श्री राघवेंद्र सिंह पालिया, वर्कषॉप् विभाग के अधिकारी श्री रवि राठौर, पार्शद प्रतिनिधि श्री विजय चौधरी, श्री कुषाल गुप्ता, मंडल अध्यक्ष श्री हरीष सोलंकी उपस्थित रहे!