नाबालिक अपहृता को सुरक्षित बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा नाबालिक बालक/बालिकाओं के विरुद्ध घटित अपराधों के मामलों में शीघ्र एवं प्रभावी कार्यवाही कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार निर्देश दिए गए हैं।

*🔹घटना का संक्षिप्त विवरण –*

दिनांक 19.08.2025 को फरियादी द्वारा थाना घट्टिया पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। फरियादी ने अपनी नाबालिक पुत्री के संबंध में बताया कि उसे संदेही आरोपी विशाल चाकरे द्वारा बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाया गया है।

फरियादी की रिपोर्ट पर थाना घट्टिया पर अपराध क्रमांक 290/25, धारा 137(2) B.N.S. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

*🔹पुलिस कार्यवाही –*

इसी क्रम में, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) गुरुप्रसाद पाराशर एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री भारतसिंह यादव के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी घट्टिया उनि. करण खोवाल के नेतृत्व में थाना घट्टिया पुलिस टीम द्वारा लगातार तलाश की गई।

तत्पश्चात् दिनांक 27.08.2025 को पुलिस टीम द्वारा नाबालिक अपहृता (पीड़िता) को सकुशल दस्तयाब किया गया। पीड़िता के कथनों एवं प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर अपराध सदर में धारा 64, 64(2)(एम) बीएनएस 2023 एवं धारा 5(एल)/6 पॉक्सो एक्ट का इजाफा किया गया। साथ ही आरोपी – *विशाल पिता कुँवर चाकरे, जाति बलाई, उम्र 22 वर्ष, निवासी हरिजन मोहल्ला, ग्राम रणगांव, थाना जावर, जिला खंडवा, हाल मुकाम निर्माणाधीन सीएम राईज स्कूल घट्टिया थाना घट्टिया* को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

*🔹पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका –*

उनि. करण खोवाल, थाना प्रभारी घट्टिया,उनि. अलकेश कुमार डांगे,सउनि. मन्नासिंह कुशवाह,प्रआर. 1424 वीरपाल असोने,प्रआर. 1290 मानसिंह आर्य,आर. 1814 बनवारीलाल यादव,आर. 807 शर्मा,आर. 933 राकेश मालवीय,म.आर. 1036 हेमलता,म.आर. 1906 बुलबुल पाटीदार