मात्र कुछ ही घंटों में चोरी गई मोटरसाइकिल बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार

उज्जैन,दिनांक 28.08.2025 को थाना चिमनगंज मंडी क्षेत्र अंतर्गत एक फरियादी द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि उसकी मोटरसाइकिल अज्ञात बदमाश द्वारा चोरी कर ली गई है।
चोरी की इस शिकायत को थाना प्रभारी चिमनगंज ने गंभीरता से लिया एवं घटना की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों का अवगत कराया ।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतेश भार्गव तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्रीमती पुष्पा प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना चिमनगंज मंडी प्रभारी गजेंद्र पंचारिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई प्रारंभ की गई।

*🔹जांच एवं कार्रवाई :*-

▪️पुलिस टीम ने शिकायत प्राप्त होते ही विभिन्न संदिग्ध स्थानों की घेराबंदी की।

▪️घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का गहन अध्ययन किया गया।

▪️इसके साथ ही पुलिस के मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर क्षेत्र में लगातार दबिश दी गई।

▪️तकनीकी साधनों एवं आधुनिक अनुसंधान पद्धतियों का उपयोग करते हुए आरोपी तक पहुंचने के प्रयास तेज किए गए।

▪️पुलिस की सूझबूझ और तत्परता से महज कुछ ही घंटों में आरोपी की पहचान कर ली गई।

*🔹गिरफ्तारी एवं बरामदगी :*-

लगातार प्रयासों के फलस्वरूप पुलिस टीम ने आरोपी *दिलीप चंद्रवंशी पिता रमेश चंद्रवंशी, उम्र 33 वर्ष, जाति बागरी, निवासी ग्राम बेरछी, थाना बेरछा, जिला शाजापुर* को हिरासत में लिया।
पूछताछ में आरोपी ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदात स्वीकार की तथा उसकी निशानदेही पर चोरी गई मोटरसाइकिल को विधिवत जप्त किया गया।

*🔹पुलिस टीम की भूमिका :*

इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना चिमनगंज मंडी पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा, जिनमें –
थाना प्रभारी श्री गजेंद्र पंचारिया ,हेड कॉन्स्टेबल अशोक गौड़ ,आरक्षक सर्वेश ,आरक्षक देवेंद्र ,आरक्षक अविनाश ,आरक्षक शैलेन्द्र
का सराहनीय सहयोग रहा।