टाटा अपने कार्यो में गति लाए अन्यथा कार्यवाही हेतु तैयार रहे – आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा

उज्जैन, निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा द्वारा शुक्रवार को नगर निगम मुख्यालय में निगम के अधिकारियों, टाटा एवं टेक्निकल कंसलटेंसी फर्म के साथ टाटा द्वारा सीवरेज प्रोजेक्ट अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई जिसमें आयुक्त द्वारा सख्त लहजे में टाटा प्रोजेक्ट के कंसल्टेंसी एवं टेक्निकल फर्म के इंजीनियरों से कहा कि शहर में सिर्फ काम होना चाहिए कार्य में गति लाने हेतु संसाधनों एवं मैनपॉवर को बढ़ाया जाए शहर की जनता परेशान ना हो इस बात का ध्यान रखें।
आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि ठेकेदारों से काम करवाना निगम के अधिकारियों की जिम्मेदारी है टीम वर्क के साथ काम करते हुए जहां-जहां कार्य चल रहे हैं उन्हें पूर्ण करवाया जाए साथ ही इस बात का ध्यान रखा जाए की जहां पर टाटा प्रोजेक्ट अंतर्गत सीवर का कार्य प्रारंभ किया गया है पहले उस कार्य को पूर्ण करें उसके पश्चात ही दूसरे वार्डों में काम खोले जाए ताकि जनता को परेशानी ना हो, जहां-जहां पर लाइन डालने का कार्य पूर्ण हो चुका है वहां पर हाउस कनेक्शन देने का कार्य प्रारंभ किया जाए कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही ना हो एवं सिवरेज प्रोजेक्ट कार्य की गति बढ़ाई जाए काम बहुत धीमी गति से चल रहा है जो कि अब बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बैठक में अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, अधीक्षण यंत्री श्री संतोष गुप्ता, कार्यपालन यंत्री श्री वैभव भावसार, सहायक यंत्री श्री साहिल मैदावाला, श्री शिवम दुबे उपस्थित रहें।