वर्ष में एक दिवस निकलने वाली उमा माता की सवारी 23 सितम्बर 2025 को निकाली जावेगी

उज्जैन,उमा सांझी महोत्सव के दौरान परम्परानुसार होने वाली पूजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि की व्यवस्थाओं के संबध में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के डिप्टी कलेक्टर एवं उप प्रशासक श्री एस.एन.सोनी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

श्री महाकालेश्वर मंदिर में उमा-सांझी महोत्सव अश्विन कृष्ण पक्ष एकादशी से अश्विन शुक्ल द्वितीया (श्राद्ध पक्ष) तक मनाया जाता है। उमा-सांझी के पूजन की परम्परा प्राचीन लोक संस्कृति पर आधारित है। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति, उज्जैन के तत्वावधान में आयोजित होने वाले उमा-सांझी महोत्सव 2025 में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 17 सितम्बर 2025 बुधवार अश्विन कृष्ण एकादशी) से 21 सितम्बर 2025 रविवार (अश्विन कृष्ण अमावस्या) तक आयोजित किया जाना है।

बैठक में उमा-सांझी महोत्सव के दौरान होने वाले आयोजनों हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया। जिसमें प्रथम दिवस सभा मण्डप में घट-स्थापना एवं वसंत पूजा हेतु, सभा मण्डप में प्राचीन पत्थर पर परम्परा अनुसार रंगोली से संझा बनाने हेतु, सभा मण्डप में झाकी निर्माण किये जाने हेतु समितियों का गठन किया गया।

उमा-सांझी महोत्सव 2025 की बैठक में सभा मण्डप में होने वाले पाॅंच दिवसीय कार्यक्रमों पर पुजाारी-पुरोहितों द्वारा प्राप्त सुझावों पर चर्चा की गई साथ ही मंदिर में 22 सितम्बर को होने वाले कन्या भोज, झाकी निर्माण, नौका विहार आदि के संबंध सुझाव प्रेषित किये गये।

उमा सांझी महोत्सव के प्रथम दिवस प्रातः घट स्थापना व सायंआरती के उपरांत वसंत पूजा (चारों वेदों के पाठ) का आयोजन किया जावेगा। इसके अतिरिक्त उमा-सांझी महोत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन विद्यालयीन छात्र-छात्राओं हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं (चित्रकला, श्लोक पाठ, रंगोली, त्वरित भाषण) का आयोजन के साथ-साथ प्रतिदिन सायं में लोक संगीत पर आधारित (गायन, वादन, नृत्य) सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जावेगा।

प्रतिदिन होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंदिर प्रबंध समिति की आई.टी. शाखा के माध्यम से लाईव प्रसारण किया जावेगा।

23 सितम्बर 2025 को वर्ष में एक बार निकलने वाली उमा माता जी की सवारी निकाली जावेगी। उक्त सवारी को भव्यता प्रदान करने का निर्णय लिया गया।
ज्ञात हो कि पॉच दिवसीय उमा-सांझी महोत्सव में प्रतिदिन संध्या-आरती के पश्चात लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। जिसमें कलाकारों द्वारा लोक गायन, लोक वादन व लोक नृत्य की प्रस्तु्तियॉ दी जावेगी। इस हेतु 25 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 सायं 05.00 बजे तक उमा-सांझी महोत्सव में भाग लेने के लिए उज्जैन एवं आसपास के इच्छुक लोक विधाओं के कलाकार श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की वेबसाईट www.shrimahakaleshwar.com पर दी गई गूगल फॉर्म की लिंक पर जाकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

बैठक में पुजारी श्री रमण त्रिवेदी, पुरोहित श्री सुभाषचन्द्र शर्मा, पुरोहित श्री भूषण व्यास,पुरोहित दीपक भट्ट, पुरोहित श्री नीरज शर्मा, पुरोहित श्री संदीप शर्मा एवं मंदिर व्यवस्था प्रभारी आदि उपस्थित रहे।