उज्जैन,शहर के व्यावसायिक क्षेत्रों में प्रायः यह देखने में आ रहा है कि दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान बंद करने के पश्चात दुकानों के बाहर सड़कों पर खुले में कचरा डाल दिया जाता है जिससे शहर की स्वच्छता एवं सुंदरता प्रभावित होती है यह बात निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा द्वारा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों से कही गई साथ ही यह भी निर्देशित कि अब से शहर की सड़कों पर खुले क्षेत्रों में कचरा बिल्कुल भी नहीं दिखना चाहिए इसके लिए व्यावसायिक क्षेत्र में रात्रि कालीन नगर निगम के अधिकारी कमर्शियल क्षेत्र में भ्रमण करते हुए दुकानदारों को समझाइश देने का कार्य करेंगे की दुकान बंद करने के पश्चात सड़कों पर खुले में कचरा ना डालें इससे शहर की सुंदरता प्रभावित होती है हमारा उज्जैन शहर सुपर स्वच्छता लीग में प्रथम आया है इस बात का भी ध्यान रखें यदि समझाइश के बाद भी दुकानदारों द्वारा खुले में कचरा डाला जाता है तो संबंधित पर चालानी कार्रवाई करने से भी निगम के अधिकारी अब पीछे नहीं हटेंगे, इसलिए दुकानदारों को अपनी दुकानों के बाहर डस्टबिन रखने एवं उसी में कचरा डालने की समझाइश दें।
नगर निगम आयुक्त द्वारा डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाली कचरा गाड़ियों की संख्या की जानकारी ली गई जिसमें बताया गया कि वर्तमान में निगम द्वारा 90 से अधिक डोर टू डोर वाहनों का संचालन स्वयं द्वारा किया जा रहा है। आयुक्त द्वारा निर्देशित किया कि आवश्यकता अनुसार वाहनों की संख्या भी बढ़ाई जाकर वार्डों में रूट चार्ट के अनुसार कचरा संग्रहण हो, कोई भी क्षेत्र कचरा कलेक्शन से वंचित नहीं रहना चाहिए इस बात का ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी है इसके लिए स्वच्छता निरीक्षक अपने दरोगा एवं मेट के साथ वार्डो का माइक्रो प्लान के अनुसार निरीक्षण करेंगे।
आयुक्त द्वारा निर्देशित किया कि सफाई कार्य के दौरान नगर निगम के सफाई मित्रों को लंबी झाड़ू दी जाए जिससे सफाई मित्रों के स्वास्थ्य संबंधित लाभ मिलेगा ओर कार्य के दौरान सफाई मित्र ड्रेस में रहेंगे, रात्रि कॉलिंग शहर की सफाई व्यवस्था के लिए प्रमुख धार्मिक स्थलों, प्रमुख क्षेत्र में सफाई कर्मचारी तैनात रहेंगे, प्रतिदिन उज्जैन शहर में हजारों की तादाद में श्रद्धालु एवं यात्रीगण आते हैं उज्जैन शहर की स्वच्छता का सकारात्मक संदेश जाना चाहिए, नालियों की सफाई के दौरान निकाली गई गाद को पृथक वाहन में उठाया जाए गीले एवं सूखे कचरे में नहीं डालना है जिससे कचरे के पृथक्करण में समस्या नहीं होगी।
बैठक में अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, श्री संतोष टैगोर, उपायुक्त श्री योगेंद्र सिंह पटेल, श्री संजेश गुप्ता, सहायक आयुक्त श्री रविकांत मगरदे, श्री राघवेंद्र सिंह पालिया, कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री, स्वास्थ्य अधिकारी एवं स्वच्छता निरीक्षक उपस्थित रहे।