श्री महाकालेश्वर मंदिर में रजत मुकुट व अन्य भेट में प्राप्त

उज्जैन, श्री महाकालेश्वर मंदिर में तुषार प्रदीप गुरु की प्रेरणा से श्री विपुल गुप्ता व श्री सुशान्त भल्ला द्वारा श्री महाकालेश्रर भगवान को 01मुकुट, 01 छत्र, 01 नग मुण्डमाला, 01 नग त्रिपुंड, 02 नग नागकुण्डल 03 नग नेत्र , 01 नग रजत का ॐ व 01 नग रुद्राक्ष माला रजत में मढ़ी हुई (वजन 527.600) भेट किये गए। बाकी रजत सामग्री का कुल वजन 9682.00 ग्राम है।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक श्री आशीष फ़लवड़िया द्वारा भेट सामग्री प्राप्तकर दानदाता सम्मान कर विधिवत रसीद प्रदान की गई। यह जानकारी कोठार प्रभारी श्री मनीष पांचाल द्वारा प्रदान की गई।