उज्जैन,कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्व. माताजी के लिए अपमान जनक टिप्पणी किए जाने के विरोधस्वरूप 1 सितम्बर, सोमवार को दोपहर 4 बजे भाजपा नगर व महिला मोर्चा द्वारा विशाल हल्ला बोल रैली एवं कांग्रेस कार्यालय का घेराव किया जाएगा ।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार आगामी कार्यक्रमों को लेकर भाजपा कार्यालय लोकशक्ति भवन पर आगामी कार्यक्रमों को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमें तय किया गया कि प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल के नेतृत्व में नगर भाजपा व महिला मोर्चा द्वारा 1 सितंबर को दोपहर 4 बजे स्थानीय चामुण्डा माता चौराहे से लेकर कांग्रेस कार्यालय तक विशाल हल्ला बोल रैली एवं कांग्रेस कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ।
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी व प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के निर्देशानुसार सेवा पखवाड़ा 17 सितम्बर माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस से लेकर 02 अक्तूबर गांधी जयंती तक नगर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । जिसमें स्वच्छता अभियान,एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, प्रबुद्ध वर्ग संवाद, 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रम, 2 अक्टूबर गांधी जयंती सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । बैठक को सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि आगामी कार्यक्रमों मैं सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ सक्रिय रहकर कार्यक्रम सम्पन्न करें । इस अवसर पर निगम सभापति कलावती यादव, राजेंद्र भारती, प्रभुलाल जाटवा,सत्यनारायण खोईवाल, जगदीश पांचाल, आनन्दसिंह खींची, मुकेश यादव, कमल बैरवा, कल्याण शिवहरे, राकेश पंड्या, पंकज मिश्रा, प्रमिला यादव, सोनल जोशी सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे । बैठक का संचालन महामंत्री सत्यनारायण खोईवाल ने किया। आभार जगदीश पांचाल ने माना।