बैंक का कर्मचारी ही निकला चोर, पुलिस ने किया 5 आरोपीयो को गिरफ़्तार

उज्जैन, पुलिस ने एस बी आई महानंदानगर ब्रांच में हुए चोरी कांड का 24घंटे में खुलासा कर दिया ,घटना की ख़बर पाकर बैंक ग्राहकों के होश उड़ गए थे, कुल 5 करोड़ का सोना और आभूषण चोरी हुआ था जिसे सही सलामत बरामद कर लिया गया है।

बैंक के आउट सोर्स कर्मचारी जय भावसार ने बनाई थी पूरी योजना। उसने जान बुझ कर लॉक को खुला छोड़ दिया था, जिसका लाभ उसके साथियों ने उठाकर मात्र 35 मिनिट में बैंक के अंदर घुसकर हाथ साफ कर दिया।

आरोपियों ने नेपाल जाने की कर रखी थी प्लानिंग लेकिन पुलिस ने कार्रवाई कर चोरी का पर्दाफाश कर दिया। ढाबा रोड निवासी जय भावसार (जिशान) इसी ने रचा था चोरी का पूरा षड्यंत्र।

16 अगस्त को आग लगने की घटना के बाद से जय चोरी की वारदात को अंजाम देने के मौके की तलाश में था।

आरोपियों को पुलिस ने हाटपिपलिया देवास से पकड़ा ये बाइक पर सवार होकर भाग रहे थे।

जय भावसार उर्फ जिशान ने अपने साथी अब्दुल्ला, साहिल अरबाज की मदद से बीती रात रात ढाई बजे चोरी की। मात्र 35 मिनिट में चोरी कर माल ले उड़े थे आरोपी। कुल 5 आरोपी वारदात में शामिल थे जिनको पकड़ लिया गया है।

देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधिकारियों ने इस सनसनीखेज मामले की जानकारी दी।