मुख्यमंत्री डॉ यादव बैरवा समाज के फूल ङोल चल समारोह में सम्मिलित हुए

उज्जैन,मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ङोल ग्यारस पर आयोजित बैरवा समाज के फूल ङोल चल समारोह में रात को तीन बत्ती चौराहे से टावर चौक तक पैदल चलकर सम्मिलित हुए! समारोह में जगह जगह लगाए गए स्वागत मंचों पर मुख्यमंत्री डॉ यादव का पुष्पमाला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया!
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने इस अवसर पर बैरवा समाज के प्रत्येक अखाड़े को 11-11 हजार की राशि और सभी झाकियों को 25-25 हजार की राशि देने की घोषणा की! मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि चल समारोह में वृंदावन जैसा आनंद बाबा श्री महाकाल की नगरी उज्जैन में हो रहा है! उन्होंने कहा की उक्त जुलूस का आनंद प्रतिवर्ष बढ़ता जाये यही कामना है! मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सभी प्रदेशवासियों को ङोल ग्यारस की शुभकामनायें दी!
इस अवसर पर विधायक श्री अनिल जैन कालूहेडा,महापौर श्री मुकेश टटवाल,नगर निगम सभापति श्रीमती कलावति यादव,श्री संजय अग्रवाल, श्री रवि सोलंकी, श्री दिनेश जाटवा, बैरवा समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे!