मामूली विवाद में हत्या करने वाले पिता-पुत्र को नागदा पुलिस ने किया गिरफ्तार

उज्जैन, दिनांक 02.09.2025 को थाना नागदा पर ग्राम निनावटखेडा निवासी राकेश परमार द्वारा रिपोर्ट की गई कि उसके चचेरे भाई देवीलाल परमार का उसके सगे भाई प्रकाश परमार से ₹1500 की उधारी को लेकर पूर्व से विवाद चला आ रहा था। इसी विवाद के चलते दिनांक 02.09.2025 की शाम लगभग 05:00 बजे बालाजी मंदिर चौराहे पर दोनों के बीच कहासुनी एवं झगड़ा हुआ।

झगड़े के दौरान आरोपी प्रकाश परमार ने देवीलाल पर ईंट से हमला किया, वहीं उसका पुत्र पवन परमार ने अपनी जेब से चाकू निकालकर देवीलाल पर वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल देवीलाल को परिजन एवं ग्रामीण तत्काल शासकीय अस्पताल नागदा लेकर पहुँचे, जहाँ चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किया गया।

फरियादी की रिपोर्ट पर थाना नागदा पर प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।

*🔹 पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*-

घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए थाना प्रभारी नागदा द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा दोनों आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा घटना के बाद आरोपियों के संभावित ठिकानों, निवास स्थान एवं मोबाईल लोकेशन का विश्लेषण कर निरंतर तलाश की गई। इस दौरान प्राप्त विश्वसनीय मुखबिर सूचना के आधार पर ज्ञात हुआ कि दोनों आरोपी ग्राम लुनेरा, थाना बिलपांक, जिला रतलाम में छुपे हुए हैं।

उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने त्वरित दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

*🔹गिरफ्तार आरोपी निम्न हैं –*

1. प्रकाश परमार पिता भुवनजी परमार, निवासी ग्राम निनावटखेडा, थाना नागदा, जिला उज्जैन।

2. पवन परमार पिता प्रकाश परमार, निवासी ग्राम निनावटखेडा, थाना नागदा, जिला उज्जैन।

पुलिस द्वारा आरोपी पवन से घटना में प्रयुक्त चाकू विधिवत जप्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।