गुरुद्वारा दूध तलाई में बाढ़ प्रभावितों के लिए सामूहिक अरदास की गई

उज्जैन,गुरुद्वारा गुरु सिंघ सभा दूधतलाई उज्जैन में सिक्ख संगतों द्वारा पंजाब में आई बारिश से हुई तबाही के लिए मिलकर अरदास की गई। इस प्राकृतिक आपदा में कई गांवों, सैकड़ों घरों और हजारों मवेशियों को अत्यधिक नुकसान हुआ है, जिससे जान-माल की हानि हुई है और घर तबाह हो गए हैं!

श्री गुरु सिंघ सभा दूध तलाई के अध्यक्ष इकबाल सिंघ गांधी ने बताया कि सिख समाज-जन द्वारा वाहिगुरू के आगे नतमस्तक होकर सामूहिक अरदास की कि वह पंजाब की जनता को इस कठिन समय में सहारा दे और उनके जीवन को पुनः सामान्य बनाने में मदद करे। अरदास में यह भी कहा गया कि वाहिगुरू प्रभावित लोगों को सुख, सुविधा और शांति प्रदान करे!
जसविंदर सिंह ठकराल ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब में की गई अरदास के दौरान संगत ने एकजुट होकर वाहिगुरू के आगे अपनी भक्ति और श्रद्धा प्रकट की। यह एकता और साथ मिलकर की गई सामूहिक अरदास इस बात का प्रतीक है कि सिक्ख समुदाय अपने देश और समाज के प्रति कितना संवेदनशील और सहानुभूतिपूर्ण है।
संभागीय अध्यक्ष सुरजीत सिंह डंग ने कहा कि हम कामना करते हैं कि वाहिगुरू की कृपा से पंजाब में जल्द ही सामान्य स्थिति बहाल हो और प्रभावित लोगों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लौट आए। इकबाल सिंह गांधी, डॉ बी एस मक्कड़, खुशाल सिंह वाधवा , दलजीत सिंह अरोड़ा अनु वीर जी बलविंदर सिंह नील ,अवतार सिंह होरा, कालू वीर जी, बंटी सलूजा, गोल्डी साहनी ,ज्ञानी अजीत सिंह निमाना ने सामूहिक अरदास की!