उज्जैन,बुधवार को नगर निगम जोन क्रमांक 06 अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग अमले द्वारा निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा के निर्देश अनुसार कार्यवाही करते हुए के कचरा सेग्रीगेशन नहीं मिलने ,गंदगी करते पाए जाने एवं अमानक स्तर की सिंगल यूज प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग करते पाए जाने पर स्वास्थ्य अधिकारी श्री आनंद विजय सिंह राठौड़, स्वास्थ्य निरीक्षक श्री अजय दावरे द्वारा 13 हजार का जुर्माना लगाया गया, जिसमें शुभम आंजना पर पांच हजार, यशोदा डेरी पर पांच हजार, अंकित राठौर, नमन नागोरिया एवं मोहम्मद जुनेद पर एक-एक हजार का जुर्माना लगाया गया। समस्त झोन अन्तर्गत बुधवार को 21500/- का जुर्माना किया गया।