उज्जैन,हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा 2025 में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्रदान करने वाले उज्जैन जिले के शासकीय विद्यालयों में कार्यरत विषय विशेषज्ञ 1114 शिक्षकों को आज 05 सितम्बर को 11 बजे से कालिदास अकादमी परिसर के मुक्ताकाक्षी मंच से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर मध्यप्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग भोपाल द्वारा बाल अधिकार एवं पास्को एक्ट पर कार्यशाला का आयोजन भी किया जाएगा। इस आशय की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनन्द कुमार शर्मा ने दी।