उज्जैन, दिनांक 03/09/2025 से जिले में लगातार भारी वर्षा हो रही है। दिनांक 04/09/2025 को उज्जैन जिले में 147 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो इस वर्षा काल की एक दिवस में सर्वाधिक वर्षा है। भीषण वर्षा के कारण शहर के रामघाट सहित अनेक क्षेत्र जलमग्न हो गए।
▪️इसी क्रम में थाना चिन्तामन क्षेत्रांतर्गत ग्राम दाउदखेड़ी स्थित शासकीय विद्यालय एवं उसके समीप खड़ी स्कूल बस के चारों ओर जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई। ग्रामीणों की मदद से अधिकांश छात्र सुरक्षित निकाल लिए गए, किन्तु विद्यालय के 06 शिक्षक विद्यालय भवन के भीतर ही फंसे रहे।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी महाकाल निरीक्षक गगन बादल एवं उनकी टीम तत्काल मौके पर रवाना हुई। महाकाल पुलिस ने एसडीईआरएफ एवं होमगार्ड दल के साथ मिलकर कठिन परिस्थिति में रेस्क्यू कार्यवाही प्रारंभ की। तेज जलप्रवाह एवं प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद टीम ने अदम्य साहस एवं धैर्य का परिचय देते हुए बोट के माध्यम से 06 शिक्षकों को सकुशल बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्रवाई करते हुए कुल 14 लोगों को सुरक्षित पानी से बाहर निकला गया ।
थाना प्रभारी महाकाल ने जानकारी दी कि इस रेस्क्यू अभियान में थाना महाकाल पुलिस का समन्वय, त्वरित प्रतिक्रिया एवं सतत मार्गदर्शन अत्यंत महत्वपूर्ण रहा। टीम ने जोखिमपूर्ण हालात में भी मानव सेवा के प्रति कर्तव्यनिष्ठा और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए अभियान को सफल बनाया।
*🔹सराहनीय भूमिका*-
• *महाकाल थाना टीम*:श्री गगन बादल थाना प्रभारी महाकाल ,सब इंस्पेक्टर पुरुषोत्तम गौतम ,प्रधान आरक्षक मनीष यादव, प्रधान आरक्षक सुनील पाटीदार, आरक्षक लाड सिंह, आरक्षक प्रहलाद बामनिया, आरक्षक पवन सैनिक, विशाल यादव
• *SDERF टीम:* होमगार्ड जिला सेनानी श्री संतोष कुमार और एसडीईआरएफ टीम ने पानी के अत्याधिक बहाव में कुशलतापूर्वक बोट के माध्यम से को सकुशल सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
*🔹इस साहसिक कार्य के लिए एसडीईआरएफ टीम को सम्मानित किया गया। थाना महाकाल पुलिस की सक्रियता तथा समय पर की गई कार्रवाई से संभावित बड़ी जनहानि टल गई। इस प्रकार पुलिस की त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही से न केवल शिक्षकों के जीवन की रक्षा हुई बल्कि आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और भी सुदृढ़ हुआ।