अवैध मादक पदार्थ (एम.डी. ड्रग्स) की तस्करी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन, जिला पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नगर तथा नगर पुलिस अधीक्षक जीवाजीगंज के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम एवं तस्करी की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

▪️इसी अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 04.09.2025 को थाना चिमनगंजमंडी प्रभारी गजेन्द्र पचौरिया के नेतृत्व में उप निरीक्षक जितेन्द्र सोलंकी, आरक्षक 1263 राजेश, आरक्षक 893 सर्वेश मालवीय, आरक्षक 1023 अर्जुन खडेल एवं महिला आरक्षक 1049 सुमन वास्केल शासकीय वाहन से क्षेत्र में सर्कल भ्रमण पर थे।

भ्रमण के दौरान टीम गया कोटा मंदिर के पास, मंगलनाथ रोड उज्जैन पहुंची, जहां दो युवक एवं एक युवती संदिग्ध अवस्था में बैठे दिखाई दिए। पुलिस पार्टी को देखकर उक्त तीनों भागने का प्रयास करने लगे। संदेह होने पर टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया।

*🔹आरोपियों के नाम-पते इस प्रकार हैं –*

1. जाफर खान पिता रोशन खान उम्र 21 वर्ष निवासी स्टेट बैंक के पास ढोली गली, तहसील सुसनेर, जिला आगर मालवा।

2. सुफियान पिता मुन्ना खान उम्र 23 वर्ष निवासी एस.ई.एस. स्कूल के पास, सुसनेर, जिला आगर मालवा।

3. सुहाना पिता बारिक मेव उम्र 21 वर्ष निवासी खतला गली, सुसनेर, जिला आगर मालवा।

पकड़े गए आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से कुल *45 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स (कीमत लगभग ₹90,000/-)* बरामद हुआ, जिसे विधिवत पंचान के समक्ष जप्त कर लिया गया। तत्पश्चात आरोपियों को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ तस्करी के संबंध में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

*🔹सराहनीय भूमिका*-

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गजेन्द्र पचौरिया एवं उनकी टीम – उनि जितेन्द्र सोलंकी, आरक्षक 1263 राजेश, आरक्षक 893 सर्वेश मालवीय, आरक्षक 1023 अर्जुन खडेल एवं महिला आरक्षक 1049 सुमन वास्केल की भूमिका सराहनीय रही।

*🔹 उज्जैन पुलिस द्वारा आमजन से अपील :*-

जिला पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि नशे के अवैध कारोबार से जुड़ी किसी भी गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को उपलब्ध कराएं। ऐसी सूचनाओं को गोपनीय रखा जाएगा एवं दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।