उज्जैन,बी एस यू पी योजना के अंतर्गत नगर के विभिन्न अतिक्रमण कार्यवाही के अंतर्गत विस्थापित लोगों को पंवासा मल्टी में विस्थापित किया गया था कतिपय अवैधानिक व्यक्तियों के निवासरत होने की शिकायत निगम को प्राप्त हो रही थी जिलाधीश श्री रोशनकुमार सिंह एवं निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा के निर्देश के क्रम में अवैधानिक व्यक्तियों निवासरत होने पर सूचना पत्र देकर स्थान रिक्त करने की हिदायत दी गई है इसी के क्रम में आज उपायुक्त श्री मनोज मौर्य, श्री पी सी यादव,भवन अधिकारी निर्झर शुक्ला, संतोष शर्मा आदि अधिकारियों ने पंवासा मल्टी में अवैधानिक व्यक्तियों के मकानों पर ताला बंद कर सील करने की कारवाई की गई।