उज्जैन, इस वर्षाकाल में अभी तक 05 सितम्बर की प्रात: तक जिले में औसत 726.5 मिमी वर्षा हो चुकी है। गतवर्ष इसी अवधि में जिले में औसत 656.9 मिमी वर्षा हुई थी। पिछले 24 घंटो के दौरान बड़नगर तहसील में सर्वाधिक 67 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इस वर्ष अभी तक जिले की खाचरौद तहसील में सर्वाधिक वर्षा 902 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है।
कलेक्टर कार्यालय भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में उज्जैन जिले में औसत 24.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है । इस दौरान उज्जैन तहसील में 02 मिमी ,घट्टिया में 4 मिमी, खाचरौद में 12 मिमी,नागदा में 65 मिमी, बडनगर में 67 मिमी, महिदपुर में 30 मिमी , झार्ड़ा में 13 मिमी एवं माकडौन तहसील में 30 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
इस वर्ष अभी तक उज्जैन जिले की उज्जैन तहसील में 771, घटटीया मे 502.5, खाचरौद मे 902, नागदा मे 859.1, बड़नगर में 775, महिदपुर मे 713, झार्डा में 762.4 तराना में 844.9 तथा माकडोन तहसील में 509 मिमी वर्षा हुई है । गत वर्ष इसी अवधी में उज्जैन तहसील में 666 , घटटीया मे 518.5, खाचरौद मे 575, नागदा मे 904.8, बड़नगर में 580, महिदपुर मे 669, झार्डा में 702.2 तराना में 700.4 तथा माकडोन तहसील में 596 मिमी वर्षा हुई थी ।