भगवान बिलकेश्वर महादेव का पूजन किया, सोमवार से शहर में होगा नियमित जल प्रदाय

उज्जैन,गंभीर बांध अपनी पूर्ण क्षमता के साथ भरने पर शनिवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, नगर अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल, निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा, जल कार्य समिति प्रभारी श्री प्रकाश शर्मा द्वारा गंभीर बांध स्थित बिलकेश्वर महादेव का पूजन, अर्चन, आरती करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं गंभीर नदी पर चुनरी अर्पित करते हुए पूजन एवं आरती की गई, साथ ही महापौर एवं निगम अध्यक्ष द्वारा निगम आयुक्त से चर्चा करते हुए यह भी निर्णय लिया गया कि सोमवार से शहर में नियमित जल प्रदाय किया जाएगा, साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि जल प्रदाय प्रेशर के साथ हो एवं इस बात का भी ध्यान रखा जाए की पानी का अपव्यय है ना हो।
इस दौरान एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री अनिल गुप्ता, श्री कैलाश प्रजापत, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, डॉ योगेश्वरी राठौर, श्रीमती सुगन बाबूलाल बाघेला, जोन अध्यक्ष श्री सुशील श्रीवास, श्री सुरेंद्र मेहर, पार्षद श्रीमती आभा कुशवाहा, श्रीमती निर्मला करण परमार, श्रीमती नीलम राजा कालरा, श्रीमती अंजलि बालकृष्ण पटेल, श्री दिलीप परमार, श्री हेमंत गहलोत, श्री गजेंद्र हिरवे, नगर उपाध्यक्ष श्री जगदीश पांचाल, श्री जगदीश अग्रवाल, पूर्व विधायक श्री राजेंद्र भारती, मंडल अध्यक्ष श्री हरीश सोलंकी, श्री गजेंद्र खत्री, श्री मुकेश पोरवाल, श्री विक्रम आंजना, अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, श्री संतोष टैगोर, उपायुक्त श्री योगेंद्र सिंह पटेल, श्री मनोज मौर्य, पार्षद प्रतिनिधि श्री घनश्याम गौड़ एवं पीएचई विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।