उज्जैन,दिनांक 07 सितम्बर 2025, रविवार को चंद्रग्रहण का प्रारम्भ रात्रि 9.58 बजे से प्रारंभ होगा तथा मोक्ष दिनांक 08 सितम्बर 2025 को मध्यरात्रि 01 बजकर 26 मिनट पर होगा। ग्रहण समाप्ति के पश्चात परम्परानुसार मंदिर एवं मंदिर परिसर धुलवाया जावेगा।
दर्शन व्यवस्थाः- श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन व्यवस्था में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं होगा। मंदिर में दर्शनार्थियों का प्रवेश प्रातःकालीन भस्मार्ती के पश्चात होगा एवं रात्रि शयन आरती पश्चात रात्रि 09.58 के पूर्व पट बंद किये जावेंगे।
शयन आरती की व्यवस्था:- श्री महाकालेश्वर मंदिर में ग्रहण काल प्रारम्भ होने के पूर्व शयन आरती रात्रि 9.30 बजे प्रारंभ होगी एवं रात्रि 9.58 के पूर्व पट बंद किये जावेगे।
निःशुल्क अन्नक्षेत्र की व्यवस्थाः- श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित श्री महाकालेश्वर निःशुल्क अन्नक्षेत्र में चन्द्रग्रहण होने के कारण भोजन प्रसादम का वितरण नही किया जावेगा।