अनंत चतुर्दशी पर्व पर गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु निगम द्वारा की गई विशेष व्यवस्थाएं सफल रही

उज्जैन, शनिवार को अनंत चतुर्दशी के पर्व पर शहर में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन धूमधाम एवं हर्ष उल्लास के साथ किया गया ,उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा के निर्देश अनुसार गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु विशेष इंतजाम किए गए हैं जिसमें हीरा मिल कुंड एवं केडी पैलेस पर गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु व्यवस्थाएं की गई है,हीरामिल स्थित कुंड पर विसर्जन हेतु नगर निगम द्वारा क्रेन की व्यवस्थाएं की गई है जिसके माध्यम से प्रतिमाओं का विधिवत पूजन अर्चन करते हुए कुंड में विसर्जन किया गया,साथ ही पर्यावरण एवं जल संरचनाओं की स्वच्छता को दृष्टिगत रखते हुए पूजन सामग्री एवं निर्माल्य सामग्री के लिए प्रथक से वाहन की व्यवस्था की गई है इसी के साथ बारिश को ध्यान में रखते हुए वाटरप्रूफ टेंट लगाए गए हैं जिसमें श्रद्धालुओ पूजन किया!