मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत उज्जैन से रामेश्वरम के लिए यात्रा रवाना हुई

उज्जैन, मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत रविवार को उज्जैन रेल्वे स्टेशन से रामेश्वरम के लिए विशेष ट्रेन के माध्यम से तीर्थ यात्रा रवाना हुई। इसमें उज्जैन जिले के 179 तीर्थ यात्री रामेश्वरम दर्शन के लिए पर्यटक ट्रेन से रवाना हुए। यात्रा के निकलने के पूर्व प्लेटफार्म पर तीर्थ यात्रियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव ने इसमें सभी तीर्थ यात्र‍ियों को पुष्पमाला भेंटकर सम्मानित किया और मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दीं। तीर्थ यात्रा पर जाने वाले सभी यात्र‍ियों ने अपना हर्ष व्यक्त किया और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तथा जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। तीर्थ यात्र‍ियों के साथ अनुरक्षक भी भेजे गए । यात्रा की वापसी 12 सितंबर को होगी।