उज्जैन,रविवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा जल कार्य समिति प्रभारी श्री प्रकाश शर्मा के साथ उन्डासा स्थित रत्नासागर तालाब एवं साहेब खेड़ी वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया जाकर प्लांट प्रभारी को निर्देशित किया कि संबंधित क्षेत्र में सप्लाई के दौरान पूर्ण क्षमता के साथ पेयजल सप्लाई होना चाहिए, दोनों तालाबों में पर्याप्त मात्रा में पानी है इसलिए प्रतिदिन निर्बाध रूप से जल प्रदाय हो इस बात का ध्यान रखें*
*निरीक्षण के दौरान जल कार्य समिति प्रभारी श्री प्रकाश शर्मा द्वारा महापौर श्री मुकेश टटवाल को जानकारी देते हुए बताया कि उन्डासा स्थित रत्नासागर तालाब की क्षमता 186 एमसीएफटी है जहां से शंकरपुर, दुग्ध संघ, पंवासा, पुलिस ट्रेनिंग सेंटर इत्यादि क्षेत्रों में टंकियां को भरते हुए पेयजल सप्लाई किया जाता है साथ ही 30 हॉर्स पावर के अतिरिक्त पंपों की आवश्यकता है जिन्हें रिजर्व में रखते हुए निरंतर क्षेत्र में पेज सप्लाई किया जा सकता है, इसी के साथ साहेब खेड़ी तालाब की क्षमता 446 एमसीएफटी है जिससे इंदिरा नगर क्षेत्र की दो टंकियां, खिलचीपुर, कानीपुरा क्षेत्र में पेयजल सप्लाई किया जा सकता है यहां पर भी 20 हॉर्स पावर के अतिरिक्त पंपों की आवश्यकता है जिससे प्लांट पर अतिरिक्त भार ना पढ़ते हुए सुचारू रूप से जल प्रदाय किया जा सकता है*
*निरीक्षण के दौरान प्लांट प्रभारी श्री संतोष दायमा उपस्थित रहे!