उज्जैन, शनिवार को अनंत चतुर्दशी के दौरान गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु शहर के विभिन्न स्थानों से चल समारोह एवं जुलूस निकाले गए जिसमें फ्रीगंज कमर्शियल क्षेत्र में जुलूस के दौरान गन मशीन के द्वारा रंगीन कागज, लीगी एवं पन्नियों को मार्ग के चारों ओर उड़ा कर मार्ग को गंदा किए जाने के दौरान गन मशीन से गंदगी करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध नगर निगम जोन क्रमांक 04 के स्वास्थ्य निरीक्षक श्री बंटी राजेश लोट द्वारा स्थल पर ही 02 हजार रुपए की चालानी कार्यवाही की गई*
*शहर के नागरिकों से अपील*
*उक्त विषय को संज्ञान में लेते हुए महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव एवं निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा द्वारा शहर के नागरिकों एवं इस प्रकार की गन मशीन का उपयोग करने वाले व्यापारियों से अपील की गई है कि उज्जैन शहर सुपर स्वच्छता लीग में प्रथम स्थान पर आया है, स्वच्छता का यह तमगा हम शहर के नागरिकों को निरंतर बनाए रखना है इसलिए शहर की स्वच्छता एवं सुंदरता बनाए रखना नितांत रूप से आवश्यक है शहर में निकलने वाले चल समारोह एवं जुलूस के दौरान इस प्रकार की रंग बिरंगी पन्निया एवं कागजों को नहीं उड़ाना चाहिए इससे शहर की सुंदरता एवं स्वच्छता प्रभावित होती है साथ ही जब यह रंग बिरंगी पन्निया एवं कागज सड़क पर फैल जाते है इससे सफाई करने में भी सफाई मित्रों को परेशानी होती है साथ ही कागज एवं पन्नियों को मवेशियों द्वारा खा लिया जाता है जिससे इनके लिए भी हानिकारक होता है इसलिए इस प्रकार की रंग बिरंगी पनियों एवं कागजों को जुलूस एवं चल समारोह में पूर्ण रूप से प्रतिबंध किया जाए अन्यथा संबंधित व्यक्ति एवं चल समारोह निकालने वाले नागरिकों पर भारी जुर्माना किया जाएगा*