उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नितेश भार्गव के निर्देशन में जिले में चोरी एवं नकबजनी तथा संगठित अपराधो व संपत्ति संबंधी अपराधों की पतारसी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी एम. एस. परमार के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में थाना इंगोरिया पर विशेष टीम का गठन किया गया
थाना इंगोरिया क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में विद्युत तार चोरी, नकबजनी, घर में घुसकर चोरी करना, तथा मंदिर में घुसकर चोरी करना, तथा ट्रांसफार्मर से आईल चोरी करना आदि वारदातें हो रही थी जिसमें थाना इंगोरिया पर चोरी के विभिन्न अपराध दर्ज होकर जाँच में है।
दिनांक 07.09.2025 को थाना इंगोरिया पर मुखबिर द्वारा एक लोडिंग वाहन में शराब ले जाने की सूचना मिलने पर तुरंत थाना इंगोरिया पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके एक लोडिंग वाहन को बनबना फंटे से पकड़ा जिसमें चार लोग बेठे हुए थे रोका गया। तथा गाड़ी में दो केनों में भरकर रखी करीबन 60 लीटर शराब मिली तथा मौके पर गाड़ी में एक कटर मिला जिसके संबंध में आरोपीगणो से पूछताछ करते कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो पुलिस ने पुछताछ की जिसमें आरोपीगण द्वारा अपने साथियो के साथ थाना इंगोरिया क्षेत्र में अनेक जगह से विद्युत तार काटकर चोरी करना बताया। आरोपीगणो के विरुद्ध थाना इंगोरिया पर अपराध क्रमांक 369/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। आरोपीगणो मे तार चोरी के संबंध में पुछताछ करते आरोपीगणो ने थाना क्षेत्र में ग्राम दंगवाड़ा, नरसिंगा, धुरेरी, मरमाना तथा धरनखेड़ी आदि स्थानो से चोरी करना कबुल किया जिनके कब्जे से6 करीबन 02 क्विंटल एल्युमिनयम तार जप्त किया गया है।
आरोपीगणों से टीम द्वारा सख्ती से पुछताछ करने पर ग्राम बलेड़ी में कपिलेश्वर महादेव मंदिर से 12.08.2025 की दरमियानी रात्रि में मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी में में नगदी चोरी करना बताया। आरोपीगणो के कब्जे से मंदिर चोरी में गई नगदी टीमद्वारा बरामद की गई। आरोपीगण काफी चुस्त व चालाक है आरोपीगणो ने आसपास के क्षेत्र से भी चोरी करना बताया है।
टीम द्वारा थाना मनासा जिला नीमच की बांछड़ा गेंग को भी गिरफ्त में लिया गया है। जिसमें आरोपी बगदीराम ने अपने साथियो के साथ मिलकर ग्राम सिंकदरखेड़ा तथा ऊंटवास से नगदी व सोने चाँदी के आभुषण चोरी करना कबुल किया है। टीम द्वारा लगातार पुछताछ की जा रही है। और भी चोरी से संबंधित मामले खुलासा होने की सम्भावना है।
*◼️ पुलिस टीम द्वारा जप्त किया गया माल:-*
1. एक टाटा इन्द्रा लोडिंग वाहन ब्ल्यु रंग का,
2. 60 लीटर शराब दो केनो में भरी हुई,
3. नगदी 7000 रुपये,
4. एल्युमिनियम तार करीब 02 क्विंटल कुल माल किमती करीबन 08 लाख 50 हजार रुपये।
*◼️गिरफ्तार किये गये आरोपी :-*
1. अशोक पिता बहादुर उम्र 24 साल निवासी संडावदा थाना खाचरोद
2. सुनील पिता मदनलाल उम्र 23 साल निवासी संडावदा थाना खाचरोद
3. विनोद पिता बाबूलाल उम्र 24 साल नि. जलवाल थाना खाचरौद
4. भरत पिता बापुलाल उम्र 45 साल नि. जलवाल थाना खाचरौद
5. बलराम पिता दशरथ उम्र 20 साल निवासी संडावदा थाना खाचरौद
6. रोहित पिता बाबूलाल उम्र 18 साल नि. संडावदा थाना खाचरौद
7. अजय पिता गणपत उम्र 29 साल नि. खाचरौद
8. घनश्याम पिता लालु उम्र 25 साल नि. संडावदा थाना खाचरौद
9. जितेन्द्र पिता कनीराम बागरी उम्र 28 साल नि. संडावदा
10. बगदीराम पिता मांगीलाल बांछड़ा उम्र 55 साल नि. पिपलिया रुण्डी नीमच।
*◼️सराहनीय भूमिका:-*
थाना प्रभारी इंगोरिया निरीक्षक अमृतलाल गवरी, उनि एमएल रावत, उनि नानकराम पटेल, उनि राजेन्द्र सिंह तोमर, सउनि कनीराम डिंडोर, सउनि दिनेश निनामा, सउनि दिनेश डोडियार, प्रआर 264 अखिल शुक्ला, प्रआर 1306 नरेन्द्र सिंह परिहार, प्रआर 79 सरदार सिंह बरते,एक आर. 1540 शिवकांत पांडे, आर. 1811 भोजराज परमार, आर 1314 संदीप बामनिया, आर 1708 हरीश चौहान व सैनिक राकेश परिहार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।