झोन कार्यालयों पर जोनल अधिकारी का नियंत्रण होना चाहिए दिए गए अधिकारों का निर्वहन करें – निगम आयुक्त

उज्जैन, झोन कार्यालयों में झोनल अधिकारियों का नियंत्रण होना चाहिए, दिए गए दायित्वों का शत प्रतिशत निर्वहन करे,ं झोन में आने वाले नागरिक परेशान ना हो उनकी समस्या का समाधान हो, जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रत्येक पात्र हितग्राहियों तक लाभ पहुंचे यही आप सभी जोनल अधिकारियों का दायित्व होना चाहिए उक्त निर्देश सोमवार को नगर निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा द्वारा समीक्षा बैठक में दिए गए।
बैठक में सर्वप्रथम निगम आयुक्त द्वारा समस्त जोनल अधिकारियों से उनके झोन कार्यालय की जानकारी एवं विभागों की जानकारी ली गई साथ ही कहा कि जोन कार्यालय में नगर निगम से संबंधित समस्त कार्य आते हैं आप सभी को अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए दी गई शक्तियों एवं अधिकारों का उपयोग करना है, जोन कार्यालय में आप निगम आयुक्त के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हैं इसलिए आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है संपूर्ण जोन का नियंत्रण आपके पास होना चाहिए।
निगम आयुक्त द्वारा जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने जोन अंतर्गत प्रातः सफाई व्यवस्था से लेकर कार्यालय समय में निगम से संबंधित कार्य को देखेंगे साथ ही कमर्शियल क्षेत्र में शाम के समय भी स्वास्थ्य विभाग के साथ भ्रमण करते हुए सफाई व्यवस्था देखेंगे इसी के साथ निगम से संबंधित निर्माण कार्यों की समय-समय पर मॉनिटरिंग करना आप सभी का दायित्व है।
*ई केवाईसी सत्यापन में लापरवाही ना बरते*
शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ लेने हेतु समग्र आईडी को आधार से लिंक कराया जाना आवश्यक है ईकेवाईसी नहीं होने की दशा में शासन द्वारा संचालित समस्त विभागीय योजनाओं, सेवाओं का लाभ नहीं मिलेगा एवं समग्र आईडी विलोपित हो जाएगी इसलिए इस कार्य को गंभीरता से लेते हुए प्रतिदिन की रिपोर्ट बनाएं और कार्य में गति लाए।
बैठक में झोनल अधिकारी श्री प्रफुल्ल गठरे, श्री घनश्याम मचार, श्री रविकांत मगरदे, श्री राघवेंद्र सिंह पालिया, श्री पवन कुमार फुलफकीर, श्री प्रवीण मुकाती एवं सहायक संपत्तिकर अधिकारी उपस्थित रहे।