छपरा-उधना के मध्य त्योहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन

उज्जैन, त्योहारी सीजन के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर छपरा से उधना के मध्य गाड़ी संख्या 05115/05116 छपरा-उधना-छपरा विशेष ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। यह विशेष ट्रेन दोनों दिशाओं में कुल 10-10 फेरे लगाएगी।

गाड़ी संख्या 05115 छपरा-उधना साप्ताहिक विशेष छपरा से 26 सितम्बर 2025 से 28 नवम्बर 2025 तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन छपरा से प्रत्येक शुक्रवार को सायं 17.45 बजे प्रस्थान कर रविवार को प्रातः 07.00 बजे उधना रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। रतलाम मंडल के उज्जैन स्टेशन पर यह ट्रेन शनिवार को रात्रि 21.30 बजे पहुंचेगी और 21.40 बजे प्रस्थान करेगी। इसके अलावा रतलाम स्टेशन पर रविवार को रात्रि 00.05 बजे पहुंचेगी तथा 00.15 बजे प्रस्थान करेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05116 उधना-छपरा साप्ताहिक विशेष उधना से 28 सितम्बर 2025 से 30 नवम्बर 2025 तक संचालित होगी। यह ट्रेन उधना से प्रत्येक रविवार को प्रातः 10.00 बजे प्रस्थान कर सोमवार को रात्रि 23.00 बजे छपरा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। रतलाम मंडल के रतलाम स्टेशन पर यह ट्रेन रविवार को 17.05 बजे पहुंचेगी तथा 17.17 बजे प्रस्थान करेगी। इसके बाद उज्जैन स्टेशन पर रविवार को 19.05 बजे पहुंचेगी और 19.15 बजे प्रस्थान करेगी।

यह विशेष ट्रेन दोनों दिशाओं में सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, वाराणसी, जौनपुर, औंड़िहार, ग़ाज़ीपुर सिटी और बलिया स्टेशनों पर ठहरेगी।इस ट्रेन में एसी-2 टियर, एसी-3 टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच की व्यवस्था रहेगी।

यात्रीगण ट्रेन से संबंधित अद्यतन जानकारी के लिए भारतीय रेल की वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। यात्रीगण इसके साथ ही रेल मदद ऐप एवं 139 रेल मदद नम्‍बर की मदद भी ले सकते हैं।