उज्जैन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में ‘सेवा पखवाड़ा’ का आयोजन कर रही है। यह पखवाड़ा 17 सितंबर से शुरू होकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक चलेगा। इसी कड़ी में उज्जैन नगर में भी विभिन्न प्रकार के सेवा और सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रमों के सुचारू क्रियान्वयन के लिए भाजपा कार्यालय लोकशक्ति भवन पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई ।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार कार्यशाला को संबोधित करते हुए विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा ने कहा प्रधानमंत्री मोदीजी ने आह्वान किया है कि हम अपने जीवन में स्वदेशी को बढ़ावा देकर इसे आत्मसात करें। इससे प्रत्येक व्यक्ति को रोजगार मिलेगा व विदेशी सामानों पर हमारी निर्भरता घटेगी। सेवा पखवाड़ा में स्वदेशी के माध्यम से गरीब के घर का चूल्हा कैसे जले इसका प्रचार करें। मोदीजी ने भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्र सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने, भारत को आत्मनिर्भर बनाने, तकनीकी और नवाचार के वैश्विक नेतृत्व हासिल करने, समाज के सभी वर्गों तक सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने एवं वोकल फॉर लोकल के मंत्र के साथ विकसित भारत के संकल्प को 2047 तक साकार करने का आह्वान किया है। देशवासियों को प्रधानमंत्री मोदीजी के नेतृत्व पर गर्व है।
भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि ‘सेवा पखवाड़ा’ के दौरान हर बूथ और मंडल स्तर पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि हमें केवल विदेशी सामानों पर निर्भर नहीं रहना चाहिए, बल्कि देश में बने उत्पादों को प्राथमिकता देनी चाहिए। “लोकल फॉर वोकल” अभियान प्रधानमंत्री का एक दूरदर्शी विचार है, जो देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा और स्थानीय कारीगरों और छोटे व्यवसायियों को प्रोत्साहित करेगा।
*मोदीजी ने टैक्स में कमी कर जनता को राहत दी*
भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा सेवा पखवाड़ा अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत, स्वावलंबी भारत के संदेश को घर-घर पहुंचाने का प्रयास करें। मोदीजी ने अमेरिका जैसी शक्ति को झुकने पर मजबूर किया है। हम आत्मनिर्भर भारत के माध्यम से यह करने में सक्षम हुए हैं। सकल घरेलू उत्पाद के मामले मे ंहम विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में उभरे है। स्वदेशी बाजार को बढ़ावा देने के लिए जीएसटी की दरों में कमी की है। मोदी सरकार ने टैक्स कम करके जनता को राहत दी है। सेवा पखवाड़ा में मोदी सरकार के कार्यों व उपलब्धियों का बखान करें ।
कार्यशाला को महापौर मुकेश टटवाल व निगम सभापति कलावती यादव ने भी संबोधित किया ।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार उज्जैन नगर में सेवा सेवा पखवाड़ा अंतर्गत प्रमुख रूप से स्वच्छता अभियान, एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, प्रधानमंत्री जी के जीवन पर डाक्युमेन्ट्री फिल्म प्रदर्शन, प्रबुद्ध वर्ग संवाद, दिव्यांग और राज्य के अन्य विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान, वोकल फॉर लोकल का प्रचार, प्रधानमंत्री पर चयनित पुस्तकों का वितरण, सांसद खेलकुद प्रतियोगिता, विकसित भारत चित्रकला प्रतियोगिता, मोदी विकास मेराथन, मोदीजी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती 25 सितंबर एवं गांधी जयंती 2 अक्टूबर के उपलक्ष्य में कार्यक्रम होगें। साथ ही कार्यकर्ता सभी कार्यक्रमों की रिपोर्टिंग संगठन ऐप पर करेंगे। कार्यशाला के समापन के बाद शिप्रा नदी में डूबने से दिवंगत हुए पुलिसकर्मियों को दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
सेवा पखवाड़ा के कार्यक्रम प्रभारी जगदीश पांचाल, आनन्दसिंह खींची, कमल बैरवा को बनाया गया है । कार्यशाला में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति कलावती यादव, पूर्व विधायक पारस जैन, राजेंद्र भारती, किशोर खंडेलवाल, पूर्व महापौर मदनलाल लालावत, मीना जोनवाल, प्रभुलाल जाटवा, रूप पमनानी, विशाल राजोरिया, सत्यनारायण खोईवाल सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी, पार्षदगण उपस्थित थे। कार्यशाला का संचालन जगदीश पांचाल ने किया ।