उज्जैन,दिनांक 08.09.2025 को थाना देवास गेट पुलिस को सर्किल ड्यूटी के दौरान विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि देवास गेट बस स्टैंड के पीछे एक नाबालिक बालक असहाय एवं घबराई हुई अवस्था में खड़ा है। सूचना प्राप्त होते ही थाना देवास गेट पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची और बालक को सुरक्षित अपनी अभिरक्षा में लिया।
प्रारंभिक पूछताछ में बालक अत्यधिक घबराया हुआ प्रतीत हुआ तथा स्पष्ट रूप से कुछ बताने की स्थिति में नहीं था। मानवीय संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए उसे थाने लाकर भोजन-पानी उपलब्ध कराया गया तथा स्नेहपूर्वक बातचीत करते हुए उसकी पहचान एवं निवास संबंधी जानकारी प्राप्त की गई।
बालक ने अपना नाम दिशांत पिता शंभुदयाल, उम्र 16 वर्ष, निवासी मकान क्रमांक A-167, गली क्रमांक 04, मंडौली गांव, हर्ष विहार, दिल्ली बताया तथा यह स्वीकार किया कि वह बिना किसी परिजन को बताए घर से उज्जैन आ गया है।
*🔹 पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*-
थाना देवास गेट पुलिस द्वारा बालक के परिजनों से संपर्क कर उन्हें बालक की जानकारी दी गई एवं दूरभाष पर बालक की बात भी कराई गई। परिजनों ने उसके गुमशुदा होने की पुष्टि की। तत्पश्चात थाना हर्ष विहार, नई दिल्ली से भी संपर्क कर वहाँ दर्ज रिपोर्ट के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।
थाना हर्ष विहार पुलिस द्वारा पुष्टि किए जाने के पश्चात यह सुनिश्चित हुआ कि उक्त बालक वही है जिसकी गुमशुदगी दर्ज है। इस संबंध में दिल्ली पुलिस को विधिवत सूचना प्रेषित की गई। बालक के परिजन भी उज्जैन हेतु रवाना हो चुके हैं तथा थाना हर्ष विहार, नई दिल्ली की पुलिस टीम आवश्यक दस्तावेजी कार्यवाही पूर्ण कर बालक को विधिवत प्राप्त करेगी।
थाना देवास गेट पुलिस की त्वरित कार्यवाही एवं संवेदनशीलता के कारण नाबालिक बालक की सुरक्षा सुनिश्चित हुई तथा परिजनों को राहत मिली।
*🔹सराहनीय भूमिका*-
नाबालिग बालक को सुरक्षित दस्तयाब करने में निम्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा – निरीक्षक अनिला पाराशर ,उप निरीक्षक प्रतीक यादव (साइबर सेल) ,सउनि राधेश्याम भाभर ,आर. 1355 विनोद कुमार ,आर. 1409 मनीष सिंह ,एफ.आर.वी. चालक अनिल कछावा
*🔹निष्कर्ष*-
उज्जैन पुलिस की सतर्कता, त्वरित कार्यवाही एवं तकनीकी संसाधनों के कुशल उपयोग से मात्र दो घंटे के भीतर नाबालिग बालक को सुरक्षित दस्तयाब कर लिया गया। पुलिस की यह त्वरित कार्रवाई परिवार एवं समाज में विश्वास जगाने वाली है।