उज्जैन,आधुनिक मशीनों द्वारा आंखों की जांच तथा कम दिखाई देना, मोतियाबिंद एवं भेंगापन आदि हेतु नि:शुल्क चश्मा वितरण तथा गठिया (जोड़ों का दर्द), कमर दर्द, सायटिका एवं अन्य रोगों हेतु आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन 13 सितम्बर शनिवार को स्थानीय गुरुद्वारा फ्री गंज में प्रातः 10 से 2:00 बजे तक होगा।