उज्जैन,श्री संकेत भोंडवे,आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल द्वारा गुरुवार को मेला कार्यालय में स्मार्ट सिटी और नगर निगम की समीक्षा बैठक ली गई जिसमे उनके द्वारा विभिन्न विषयों पर चर्चा की है जाकर निर्देशित किया गया कि PMAY अंतर्गत जिन हितग्राहियों द्वारा अनुदान राशि प्राप्त करने के उपरांत भी कार्य पूर्ण नहीं किया गया है उनसे राशि वसूल की जाए जरूरत पड़ने पर कुर्की की कार्यवाही करे , ई ऑफिस ई अटेंडेंस इसी एक माह की अवधि में प्रारंभ किया जाए , सभी अधिकारी कर्मचारी मिशन कर्मयोगी पर प्रशिक्षण प्राप्त करे और कम से कम 3 सर्टिफिकेट प्राप्त करें अन्यथा की स्थिति में वेतन भुगतान नहीं किया जाए, जिन ठेकेदारों द्वारा निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कार्य नहीं किया जा रहा है अथवा अनियमितता की जा रही है उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही के साथ ही उन्हें ब्लैक लिस्ट भी किया जाए , सिंहस्थ , मुख्यमंत्री अधोसंरचना , अमृत , स्पेशल असिस्टेंस इत्यादि परियोजना के कार्य पूर्ण गुदवत्ता के साथ कराए जाए सभी प्रकार की टेस्टिंग लैब उज्जैन मैं स्थापित करे और थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन भी अनिवार्य रूप से कराया जाए, किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कठोर कार्यवाही की जाएगी , अनुकंपा , मृत्यु सहायता और पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता के प्रकरणों मैं विलंब ना किया जाए मानवीय पहलू के ध्यान में रखते हुवे ऐसे प्रकरणों को त्वरित निपटान किया जाए इसी के साथ अन्य विषयों पर भी निर्देश दिए गए।
बैठक में निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा, अपर आयुक्त श्री संतोष टैगोर, श्री पवन कुमार सिंह, श्री संदीप शिवा, श्री पुनीत शुक्ला, उपायुक्त श्री योगेंद्र पटेल, श्री मनोज मौर्य, सहित निगम अधिकारी उपस्थित रहे।