नवागत संभागायुक्त श्री सिंह ने देवालयों एवं मोक्षदायिनी माँ क्षिप्रा के दर्शन करने के बाद पद भार ग्रहण किया

उज्जैन,नवागत संभागायुक्त श्री आशीष सिंह ने गुरुवार 11 सितंबर को देवालयों के दर्शन,पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही उन्होंने मोक्षदायिनी माँ क्षिप्रा नदी को नमन किया। इसके बाद संभागायुक्त श्री सिंह ने संभागायुक्त के पद का पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के पूर्व कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा तथा मीडिया के प्रतिनिधियों ने संभागायुक्त श्री सिंह का आत्मीय स्वागत किया।

मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि आगामी सिंहस्थ-2028 में स्वीकृत किये गये निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के साथ ही शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन संभाग के सभी जिलों में सर्वोंच्च प्राथमिकता रहेंगी। नवागत आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि सिंहस्थ मेंला अधिकारी के साथ संभागायुक्त का महत्वपूर्ण दायित्व चुनौती के रूप में बड़ा अवसर है। सिंहस्थ से संबंधित 20 हजार करोड़ से अधिक की राशि के निर्माण कार्य चल रहे, यहा सभी कार्य समय पर और गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो इसके लिए मीडिया और जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य किया जाएगा । उज्जैन के अलावा श्री ओमकारेश्वर मंदिर पर भी श्रद्धालुओं का दबाव रहेगा इसे देखकर कार्ययोजना बनाई जा रही है।

नवागत संभागायुक्त श्री आशीष सिंह ने पदभार ग्रहण करने के पूर्व देवालयों में सर्वप्रथम श्री चिंतामण गणेश, भूखीमाता, श्री कालभैरव, श्री सिद्धवट, श्री मंगलनाथ, श्री हरसिद्ध‍ि तथा अन्त में भगवान श्री महाकाल के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर संभागायुक्त का श्री मंगलनाथ मन्दिर के महन्त श्री राजेन्द्र भारती ने भगवान श्री मंगलनाथ की तस्वीर, दुपट्टा, प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया। श्री महाकालेश्वर मन्दिर में संभागायुक्त श्री सिंह का सहायक प्रशासन श्री मूलचन्द जुनवाल ने प्रसाद, दुसाला भेट कर सम्मानित किया। देवदर्शन के दौरान संभागायुक्त के साथ संयुक्त आयुक्त श्री आर. के. वर्मा, एसडीएम श्री पवन बारिया, एसडीएम श्रीमती कृतिका भीमावत उपस्थित थे। संभागायुक्त का उज्जैन आगमन के पूर्व तपोभूमि पर प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वागत किया।