उज्जैन,कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने अपर कलेक्टर श्री प्रथम कौशिक को प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से सीईओ जिला पंचायत का प्रभार आगामी आदेश तक सौंपा है। ज्ञात हो कि पूर्व सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह का स्थानांतरण कलेक्टर जिला बड़वानी के पद पर किया गया है। अत: उन्हें विगत 09 सितम्बर को दोपहर पूर्व नवीन पद स्थापना स्थल के लिए भारमुक्त कर दिया गया है।