भाजपा नगर द्वारा नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों का भव्य स्वागत

उज्जैन। भाजपा नगर द्वारा नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों का स्वागत भाजपा कार्यालय लोकशक्ति भवन पर किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने सभी पदाधिकारियों को दुपट्टा व मला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या मैं कार्यकर्ताओं ने पदाधिकारियों का स्वागत किया ।

मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार उत्तर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने नवनियुक्त पदाधिकारियों के स्वागत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ है। यह नई टीम संगठन को नई दिशा और मजबूती प्रदान करेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि जिले की कार्यकारिणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही राष्ट्र हितैषी योजनाओं और अभियानों को जन-जन तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सेवा और समर्पण की राजनीति में विश्वास करती है, और कार्यकर्ताओं के परिश्रम के बल पर ही पार्टी जनता के दिलों में विशेष स्थान बनाती है। उन्होंने जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे पूरी निष्ठा से समाज और संगठन की सेवा करें।
भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि संगठन में जिम्मेदारी सेवा का अवसर है, पदाधिकारी सेवा भाव से कार्य कर संगठन को सशक्त बनाएं। नवनियुक्त पदाधिकारी संगठन की नीतियों और कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करेंगे।
निगम सभापति कलावती यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं का समर्पण ही भाजपा की ताकत है, नवनियुक्त पदाधिकारी संगठन की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे।
नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों के स्वागत सम्मान कार्यक्रम को महापौर मुकेश टटवाल, पारस जैन, जगदीश अग्रवाल, वीरेंद्र कावड़िय, ओम जैन, अशोक प्रजापत, रूप पमनानी, रवि सोलंकी ने भी संबोधित कर बधाई प्रेषित की । स्वागत कार्यक्रम के पश्चात सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल व निगम सभापति कलावती यादव के साथ महाकाल के दर्शन किए ।
कार्यक्रम का संचालन मुकेश यादव ने किया ।

नवनियुक्त जिला पदाधिकारी इस प्रकार हैं –

उपाध्यक्ष : श्री उमेशसिंह सेंगर, श्री कल्याण शिवहरे, श्रीमती सोनल जोशी, श्री अशोक कैथवास, श्री शैलेन्द्र शर्मा

महामंत्री,श्री आनंदसिंह खिंची,श्री जगदीश पांचाल, श्री कमल बैरवा

मंत्री : श्री सुभाष डोडिया, श्री विजय चौधरी, श्री जितेन्द्र कृपलानी, श्रीमती प्रेमलता बैण्डवाल, श्रीमती कांता विश्वकर्मा, श्रीमती वर्षा कछवाय, श्री विजय दीक्षित, श्री पवन विश्वकर्मा

कोषाध्यक्ष : श्री प्रकाश यादव

कार्यालय मंत्री : श्री अनिल शिंदे
को बनाया गया ।