मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा योजना को जल्द ही मूर्त रूप दिया जाएगा- परिवहन मंत्री श्री सिंह

उज्जैन,परिवहन मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने बुधवार को प्रशासन‍िक संकुल भवन के सभाकक्ष में परिवहन विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक लेकर सिंहस्थ 2028 की तैयारियां और विभाग के कार्यों की समीक्षा की । उन्‍होंने बैठक में निर्देश दिए कि लापरवाही एवं अनियंत्र‍ित तरीके से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही कर लाईसेंस सस्पेंड किए जाए। वाहन खरीदी के पश्चात इंश्योरेन्स की जानकारी ना मिलने के कारण पंजीकृत नही हो पाने वाले वाहनों के लिए डीलरों से बैठक कर समाधान करें और निर्देश मिलने के पश्चात भी डीलरों द्वारा आवश्यक जानकारी उपलब्ध न कराने पर उनका ट्रेड लाईसेंस सस्पेंड किएं जाए। स्कूल/कॉलेजों में छात्रों के लाईसेंस जारी करने के लिए केंप लगाए जाएं।
परिवहन मंत्री श्री सिंह ने बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में सिंहस्थ 2028 वृहद स्तर पर आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव की परिकल्पना को मूर्तरुप देने के लिए परिवहन विभाग सिंहस्थ 2028 के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं की कार्ययोजना बनाए जिससे समय सीमा में कार्य पूर्ण हो सके। परिवहन मंत्री श्री सिंह ने निर्देश दिए कि सिंहस्थ 2028 के दृष्टिगत परिवहन विभाग द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों को ट्रेनिंग प्रदाय की जाए और विभाग द्वारा आगंतुकों के लिए रेस्ट हाउस का निर्माण किया जाए।
*सिंहस्थ 2028 के त्रीस्तरीय पार्किंग व्यवस्था की कार्ययोजना बनाए – श्री सिंह*

परिवहन सचिव श्री मनीष सिंह ने बैठक में कहा कि सिंहस्थ दृष्टिगत पार्किंग व्यवस्था की कार्ययोजना बनाकर त्री स्तरीय पार्किंग व्यवस्था की जाए, इसमे प्रथम स्तर पर कम भीड की स्थिति में घाटों के पास , द्वितीय स्तर पर मध्यम भीड होने की स्थिति में प्रमुख घाटों से लगभग 05 कि.मी. की दूरी पर वाहनों की पार्किंग और तृतीय स्तर पर प्रमुख स्नान पर्वों पर पार्किंग व्यवस्था शहर के प्रमुख पहुंच मार्गों पर रहेगी। परिवहन सचिव श्री सिंह ने निर्देश दिए कि एआईटीपी बसों द्वारा लाईसेंस के मापदंड अनुसार बस संचालन ना करने पर सख्त कार्यवाही की जाए‍। परिवहन आयुक्त श्री विवेक शर्मा ने बैठक में कहा कि राहवीर योजना अंतर्गत राहवीरों को प्रोत्साहन राशि समय पर प्रदाय करना सुनिश्चित की जाए। बैठक में कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने सिंहस्थ 2028 की कार्ययोजना की जानकारी पॉवर पाईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से प्रदान की।
*मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा योजना जल्द ही प्रारंभ होगी*

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की मंशानुरुप यात्रियों को प्रदेश में सुगमता से यात्रा सुनिश्चित कराने के लिए मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा योजना जल्द ही प्रारंभ की जाएगी। बैठक में परिवहन मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा योजना को मूर्त रूप देने के लिए राज्य स्तर पर म.प्र. यात्री परिवहन एवं अधोसंरचना लिमिटेड कंपनी का गठन किया जा चुका है। इसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री डॉ. यादव हैं तथा उनके मार्गदर्शन में म.प्र. में राज्य परिवहन सेवा पुनः प्रारंभ होने जा रही है। प्रदेश के 07 शहरों में क्रमशः भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, सागर एवं रीवा में सात सहायक कंपनियां भी कार्य करेंगी जिनके माध्यम से संपूर्ण प्रदेश में परिवहन सेवा की मॉनीटरिंग एवं संचालन सुनिश्चित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा योजना के तहत् सर्वप्रथम शासन नियत्रिंत बसों का संचालन इन्दौर संभाग से प्रांरभ किया जायेगा। इसके उपरांत जबलपुर, सागर और उज्जैन संभाग में बस संचालन प्रारंभ होगा। इन 04 संभागों में बस संचालन प्रारंभ हो जाने के उपरांत भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग, रीवा एवं शहडोल संभाग, ग्वालियर एवं चंबल संभाग में भी इस योजना के तहत बसें प्रारंभ हो जाएंगी।
प्रत्येक रूट पर यात्रियों की सुविधा एवं आवश्यकता अनुसार बस संचालन निर्धारित समय पर होगा। यात्रियों के लिये स्वच्छ एवं सुविधाजनक बस स्टैण्ड, निजी जन भागीदारी से उपलब्ध कराये जाएंगे। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वसुविधा युक्त निर्मित बस स्टॉप उपलब्ध होंगें। इनका निर्माण भी पी.पी.पी. मॉडल पर किया जायेगा। बस ऑपरेटर अपनी बसों की सुरक्षा एवं मेंटेनेंस कार्य कर सके, इसके लिए प्रत्येक जिले में बस डिपो पी.पी.पी. मॉडल पर निर्मित किये जायेंगें। सभी बसों में सी.सी.टी.वी कैमरा एवं जी.पी.एस. लगें होगें। जिससे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
इंटीग्रेटेड ट्रासंपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम, (आई.टी.एम.एस. साफ्टवेयर प्लेटफॉर्म) एवं प्रत्येक जिलों के फ्लाईंग स्क्वॉड के माध्यम से प्रत्येक बस का सतत् संचालन सुनिश्चित किया जायेगा। ऑनलाईन टिकिट बुकिंग के माध्यम से इंटरसिटी बसों पर सीट बुक की जा सकेगी। परिवार जन अपने निकट संबंधी की बस यात्रा ट्रेकिंग घर से कर सकेंगें। यात्रियों से सरकार द्वारा निर्धारित निश्चित किराया ही लिया जा सकेगा एवं मोबाईल ऐप पर यात्रीगण अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। प्रत्येक बस स्टॉप पर संभावित आगमन एवं संभावित प्रस्थान का समय यात्रीगण मोबाइल एप द्वारा घर पर ही देख सकेंगें।
बस ऑपरेशन के इस राज्य स्तरीय मॉडल में म.प्र. के वर्तमान निजी बस ऑपरेटर से पारदर्शी प्रक्रिया के तहत अनुबंध करते हुए उन्हीं के माध्यम से बस संचालन सुनिश्चित किया जाएगा। केन्द्रीय मोटर यान 1988 के अध्याय 6 प्रावधानों के तहत राज्य नियंत्रित बस कंपनी के नाम पर परमिट प्राप्त किये जाएंगे तथा अनुबंधित निजी बस ऑपरेटर के माध्यम से सार्वजनिक बसों का संचालन किया जाएगा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, संभाग के सभी जिलों के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।