वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने स्व. सुश्री पाल को श्रद्धाजंली दी

उज्जैन, बुधवार को एडीजीपी श्री उमेश जोगा, डीआईजी श्री नवनीत भसीन, कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ,पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा,नगर निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा और अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने महिला आरक्षक स्व. सुश्री आरती पाल की अंतिम यात्रा में शामिल होकर चक्र तीर्थ पर उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी।