महापौर ने किया सिद्धवट घाट का निरीक्षण

उज्जैन,श्राद्धपक्ष में रामघाट, गया कोटा,सिद्धवट इत्यादि प्रमुख घाटों पर नगर निगम से संबंधित मूलभूत सुविधाओं का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए, घाटों पर पिंडदान एवं तर्पण करने आने वाले नागरिकों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होना चाहिए उक्त निर्देश मंगलवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा सिद्धवट मंदिर क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को दिए गए।
महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया गया कि सिद्धवट मंदिर के मुख्य द्वार के बाहर जो अव्यवस्थित पार्किंग है उसे यातायात विभाग के साथ मिलकर सुधार किया जाए, ठेले, गुमटियों जैसे अस्थाई अतिक्रमण को मंदिर क्षेत्र के बाहर ही रखा जाए, सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें।
निरीक्षण के दौरान सिद्धवट मंदिर के कर्मकांड करने वाले पंडितों द्वारा महापौर को अवगत करवाया गया कि तर्पण एवं पिंडदान करने आने वाले नागरिकों की सुविधा के लिए खुले क्षेत्र में शेड लगवाया जाए ताकि बारिश, गर्मी से बचाव हो सके महापौर द्वारा संबंधित अधिकारियों को एस्टीमेट बनाए जाने हेतु निर्देशित किया गया, इसी के साथ मंदिर में स्थित लंबे समय से बंद भोजन शाला को खुलवाए जाने हेतु एसडीएम श्री लक्ष्मी नारायण गर्ग से दूरभाष पर चर्चा करते हुए ताला खुलवाए जाने की बात कही गई ताकि उक्त स्थान का उपयोग कर्मकांड पूजन के लिए किया जा सके, आपने स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि मंदिर परिक्षेत्र में स्थित शौचालय की सफाई नियमित रूप से करवाई जाए ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो।
निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा, श्री रजत मेहता, श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री सत्यनारायण चौहान, पार्षद प्रतिनिधि श्री परमानंद मालवीय, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, श्री मनोज मौर्य, सहायक आयुक्त श्री घनष्याम मचार, श्री प्रदीप सेन, उपयंत्री निषा वर्मा, प्रकाष विभाग से जितेंद्र पाल सिंह जादौन, स्वास्थ्य निरीक्षक श्री इदरीष खान, मंडल अध्यक्ष श्री विक्रम सिंह ठाकुर उपस्थित रहें।