उज्जैन, दिनांक 09.09.2025 को थाना बड़नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि केसुर की ओर से एक सफेद रंग की अल्टो कार क्रमांक MP09-WK-4523 में अवैध शराब भरकर बड़नगर लायी जा रही है। सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम द्वारा मोदी पेट्रोल पम्प के आगे भोमलवास रोड पर घेराबंदी कर कार को रोका गया। कार में बैठे व्यक्तियों ने अपना नाम
1. शिवराज पिता गजेन्द्र सिंह राठौर, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम लोहाना कुटी
2. सोनु शाह पिता आजाद शाह, उम्र 18 वर्ष, निवासी ग्राम लोहाना कुटी बताया।
वाहन की तलाशी लेने पर उसमें बड़ी मात्रा में अवैध शराब पाई गई।आरोपियों के विरुद्ध थाना बड़नगर पर कायमी अपराध क्रमांक 578/2025, धारा 34(2) आबकारी अधिनियम पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
*◼️जप्त सामग्री:-*
देशी प्लेन मदिरा – 07 पेटी (350 क्वाटर) कीमत ₹26,250/-
देशी मसाला शराब – 01 पेटी (46 क्वाटर) कीमत ₹4,830/-
बोल्ड कम्पनी बीयर – 01 पेटी (23 केन) कीमत ₹2,760/-
कुल शराब – लगभग 82 बल्क लीटर, कीमत करीबन ₹33,840/-
व एक मारुति कम्पनी की अल्टो कार क्रमांक MP09-WK-4523, कीमत करीबन ₹5,00,000/- इस प्रकार कुल जप्त मशरुका कीमत – ₹5,33,840/-
*◼️ सराहनीय भूमिका:-* थाना प्रभारी बड़नगर निरी अशोक पाटीदार, उनि सुरेंद्र गरवाल, सउनि नारायण वास्कले, आर शोभित शुक्ला, आर महेश मौर्य, आर नितेश रायकवार, आर अश्विनी पाठक व सैनिक भूपेंद्र
की सराहनीय भूमिका रही।
*उज्जैन पुलिस आमजन से अपील करती है कि अवैध शराब, जुआ, सट्टा एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों की सूचना पुलिस को तत्काल दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।