नवीन स्नान घाटों का निर्माण होने पर उनका नामकरण किया जाए – अपर मुख्य सचिव

उज्जैन,नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री संजय दुबे की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में सिंहस्थ के कार्यों की विस्तार से विभागवार समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में एसीएस श्री दुबे ने निर्देश दिए कि सिंहस्थ 2028 के अंतर्गत नवीन स्नान घाटों का निर्माण होने पर उनका नामकरण किया जाए। साथ ही निर्देश दिए गए कि नवीन घाटों के निर्माण के दौरान साईकल ट्रेक का निर्माण भी समानान्तर रुप से किया जाए। घाटों के समानान्‍तर सामाजिक संगठनों के माध्यम से वृहद स्तर पर छायादार पौधों का रोपण कराया जाए। नवीन घाटों पर रेड सेंड स्टोन लगाने की कार्ययोजना पर भी चर्चा की गई।

सिंहस्थ 2028 में संपूर्ण व्यवस्था बेहतर हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी अपने अपने विभाग की कार्ययोजना इस प्रकार बनाए जिससे श्रद्धालुओं को सिंहस्थ के दौरान सुगमता से स्नान,पर्व स्नान तथा आवागमन सुचारु रूप से संपन्न हो सके।

बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री दुबे ने पुलिस विभाग के द्वारा कराए जाने वाले कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि सिंहस्थ में भीड नियंत्रण ,यातायात प्रबंधन और श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए संपूर्ण मेला क्षेत्र के साथ साथ अन्य शहरों से सिंहस्थ ड्युटी के लिए जाने वाले पुलिस बल को ठहराने की व्यवस्था योजनाबद्ध तर‍ीके से की जाए। साथ ही श्री महाकालेश्वर मंदिर में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुलभ दर्शन कराने की व्यवस्था एवं भीड़ प्रबंधन के लिए बेरिकेडिंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं के स्नान के दौरान वस्त्र बदलने के लिए अस्थाई चेंजिंग रुम बनवाए जाए। अपर मुख्य सचिव श्री दुबे ने निर्देश दिए की सिंहस्थ के दौरान बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय श्रद्धालुओं की दर्शन और स्नान व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।

जहां पर रेल्वे ट्रेक का निर्माण कार्य होना है वहां रेल्वे अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर ड‍िजाईन एप्रुव करवाने के निर्देश दिए। बैठक में जिन विभागों के द्वारा कराए जाने वाले निर्माण कार्यों में भूमि अधिग्रहण होना शेष है वहां अधिग्रहण की कार्यवाही तय सीमा में कराई जाए और अन्य तकनीकी समस्याओं के निदान के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से समन्वय स्थापित किया जाए। बैठक में सिंहस्थ के अंतर्गत विभिन्न विभागों के द्वारा कराए जाने वाले प्रस्तावित व स्वीकृत कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई।

बैठक में रामवासा से नरवर,धरमबडला से नईखेडी ,आगर रोड से पंवासा ,पंचक्रोशी मार्ग के चौडीकरण के कार्य पर चर्चा कर संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। क्षिप्रा नदी के पूर्वी भाग पर रोड निर्माण और मार्ग चौडीकरण के कार्य पर भी चर्चा की गई। उल्लेखनीय है कि उक्त निर्माण कार्य से नदी के पूर्वी घाट पर इंदौर एवं देवास रोड से आने वाले श्रद्धालुओं की घाट से कनेक्टिीविटी और सुगम स्नान की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

बैठक में नगरीय विकास एवं आवास विभाग के आयुक्त श्री संकेत भोंडवे , संभागायुक्त एवं सिंहस्थ मेला अधिकारी श्री आशीष सिंह तथा कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने निर्माण कार्यों के क्रियान्वयन के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में पुलिस, रेल्वे ,यूडीए ,लोकनिर्माण विभाग तथा नगर निगम के अधिकारियों ने उनके विभाग के द्वारा संचालित किए जा रहे निर्माण कार्यों और प्रस्तावित निर्माण कार्यों की जानकारी पावर पॉईन्‍ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से दी।

बैठक में पुलिस अधिक्षक श्री प्रदीप शर्मा ,नगर निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा ,यूडीए सीईओ श्री संदीप सोनी ,श्री महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री प्रथम कौशिक , रेल्वे विभाग के अधिकारी श्री के एल मीणा तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।