उज्जैन, निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग अमले द्वारा शुक्रवार को शहर के विभिन्न स्थानों से सुअर पकड़ांे अभियान चलाया गया इस क्रम में संबंधित ठेकेदार द्वारा हिरामिल की चाल, कुष्ठ धाम बस्ती , भेरूगढ़ , ज्योति कालोनी, खिलचीपुर, महावीर भाग कालोनी , मंगलनाथ इत्यादि क्षेत्रो में कार्यवाही करते हुय 32 सुअरो को पकड़ा गया।
आयुक्त श्री अभियाष मिश्रा ने सुअर पालको को चेतावनी दी है कि वे अपने सुअरो को शहर से हटा लेवे अन्यथा नगर निगम द्वारा संबंधित सुअर पालको पर सख्त कार्यवाही की जावेगी।
कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी श्री हरीश व्यास, श्री कालूराम सोलंकी, श्री देवांश वर्मा उपस्थित रहे।
*सफाई मित्रों द्वारा की जा रही नालियों की सफाई, तत्काल उठाया जा रहा मलबा*
*गंदगी एवं प्रतिबंधित पॉलिथिन पर स्वास्थ्य अमले ने किया 10 हजार से अधिक का जुर्माना*
उज्जैनः आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा के निर्देशानुसार निगम स्वास्थ्य अमले द्वारा निरंतर शहर के व्यवसायिक एवं रहवासियों क्षेत्र का भ्रमण कर घरों एवं प्रतिष्ठानों के बाहर गंदगी फेलाने एवं प्रतिबंधित पॉलिथिन का उपयोग करने वालों पर चालानी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को झोन क्र. 1 अन्तर्गत 1450/-,झोन क्र. 2 अन्तर्गत 1500, झोन क्र. 3 अन्तर्गत 1000, झोन क्र. 4 अन्तर्गत 3550/-, झोन क्र. 5 अन्तर्गत 1200/- एवं जोन क्रमांक 6 ने 2000 का जुर्माना किया गया इस प्रकार कुल राशि रूप्ये 10700/- का जुर्माना किया गया।
इसके साथ ही स्वास्थ्य अमले द्वारा शहर में निरंतर सफाई व्यवस्था बनाए रखी जा रही है इसी क्रम में शुक्रवार को टवार चौक एवं आस पास के क्षेत्रों में नालियों की सफाई की जाकर मलबा तत्काल उठाया गया।