उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी घट्टिया के नेतृत्व में थाना पानबिहार पुलिस टीम ने आभूषण चोरी करने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का माल जब्त किया।
*🔹घटना का संक्षिप्त विवरण:*
दिनांक 11.09.2025 को फरियादी , निवासी ग्राम कालूहेड़ा ने थाना पानबिहार में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी दुकान “श्रीनाथ ज्वेलर्स” पर एक व्यक्ति आभूषण खरीदने के बहाने आया और बहला-फुसलाकर चोरी का प्रयास किया।
फरियादी की सतर्कता से आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 02 चाँदी के कड़े, 01 चाँदी की रुद्राक्ष माला एवं 03 चाँदी के लॉकेट (ताबीज) कुल कीमत लगभग ₹30,000 से ₹35,000/- बरामद किये गये।
*🔹गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम –*
• हसन अली पिता राहत अली उम्र 36 वर्ष निवासी संजय नगर इरानी डेरा थाना हनुमानगंज, भोपाल
• वर्तमान निवासी मेहंदी कुआं, हुसैन टैकरी, थाना आई.ए. जावरा, जिला रतलाम बताया।
*🔹जब्त सामग्री:*
• 02 नग – चाँदी के कड़े
• 01 नग – चाँदी की रुद्राक्ष माला
• 03 नग – चाँदी के लॉकेट (ताबीज)
• कुल अनुमानित मूल्य – ₹30,000/- से ₹35,000/-
*🔹आरोपी का आपराधिक रिकार्ड:*
आरोपी हसन अली पर विभिन्न थानों में पूर्व से गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं –
1. थाना शाहपुरा, भोपाल – अपराध क्र. 439/2016 – धारा 379 भादवि – चालान प्रस्तुत
2. थाना पिपलानी, भोपाल – अपराध क्र. 163/2017 – धारा 392 भादवि – चालान प्रस्तुत
3. थाना बागसेवनिया, भोपाल – अपराध क्र. 682/2016 – धारा 392 भादवि – चालान प्रस्तुत
4. थाना चुना भट्टी, भोपाल – अपराध क्र. 248/2016 – धारा 392 भादवि – चालान प्रस्तुत
5. थाना जुनी इंदौर – अपराध क्र. 56/2021 – धारा 392 भादवि – चालान प्रस्तुत
6. थाना मगलवारा, भोपाल – अपराध क्र. 30/2021 – धारा 379 भादवि – चालान प्रस्तुत
7. थाना पिपलानी, भोपाल – अपराध क्र. 52/2017 – धारा 392 भादवि – चालान प्रस्तुत
8. थाना घट्टिया, उज्जैन – अपराध क्र. 310/2025 – धारा 305(a), 331(3) BNS – चालान प्रक्रियाधीन
*🔹पुलिस की कार्रवाई:*
आरोपी के विरुद्ध थाना पानबिहार में अपराध दर्ज कर धारा 305(a), 331(3) भारतीय न्याया संहिता (BNS) के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*🔹सराहनीय भूमिका:*
इस कार्रवाई में निम्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही –
• उ.नि. जयंत डामोर, चौकी प्रभारी पानबिहार
• प्रधान आरक्षक तैयब ख़ान
• आरक्षक पवन शर्मा
• आरक्षक रोहित पटेल
• सैनिक प्रेम विक्रम