उज्जैन, थाना चिमनगंज मंडी पुलिस ने अपहरण एवं फिरौती के गंभीर प्रकरण का सफलतापूर्वक पर्दाफाश करते हुए मात्र कुछ ही घंटों में आरोपियों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।*
घटना का विवरण –
दिनांक 12.09.2025 को थाना चिमनगंज मंडी क्षेत्र में अपहरण की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस तत्काल सक्रिय हुई।
प्रारंभिक जांच में पाया गया कि फरियादी की सोशल मीडिया पर कृतिका जैन से जान-पहचान हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच लगातार बातचीत होती रही। कुछ समय पश्चात कृतिका जैन ने फरियादी को मिलने के लिए बुलाया और मिलने का स्थान बड़ोद हाईवे तय किया गया।
फरियादी जब अपनी क्रेटा कार से उक्त स्थान पर पहुँचा, तो वहाँ पूर्व से ही अन्य आरोपी छिपकर बैठे थे। अचानक सभी आरोपी बाहर आए और फरियादी को यह कहकर भयभीत करने लगे कि वे उस पर बलात्कार का झूठा प्रकरण दर्ज करवा देंगे। तत्पश्चात आरोपियों ने फरियादी को जबरन वाहन में बैठाकर उज्जैन से बाहर विभिन्न स्थानों पर घुमाते हुए ₹15,00,000/- (पंद्रह लाख रुपये) की अवैध मांग की।
*त्वरित कार्यवाही –*
अपहरण एवं फिरौती जैसे गंभीर अपराध की सूचना पर पुलिस अधीक्षक उज्जैन के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नगर तथा नगर पुलिस अधीक्षक माधव नगर के निर्देशन में तत्काल विशेष कार्ययोजना बनाई गई।
🔹 थाना चिमनगंज मंडी पुलिस द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें थाना प्रभारी चिमनगंज, थाना माकड़ौन पुलिस, साइबर सेल एवं तकनीकी टीम को शामिल किया गया।
🔹 टीम द्वारा मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल्स व सीसीटीवी फुटेज का सूक्ष्म विश्लेषण कर आरोपियों की गतिविधियों का पता लगाया गया।
🔹 साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर संभावित ठिकानों पर निरंतर निगरानी रखी गई।
🔹 पुलिस टीम ने सघन खोजबीन, तगड़ी घेराबंदी एवं दबिश कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में फरियादी को सकुशल बरामद कर लिया एवं आरोपियों को हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया।
इस समन्वित व त्वरित कार्यवाही से अपहरण एवं फिरौती जैसे संगीन अपराध का सफलतापूर्वक खुलासा संभव हो सका।
*गिरफ्तार आरोपी –*
पुष्पा जैन पति स्व. रणजीत, उम्र 55 वर्ष, निवासी गढ़ा बाजार, जबलपुर
कृतिका जैन पिता स्व. छोटेलाल चंद जैन, उम्र 18 वर्ष, निवासी गढ़ा बाजार, जबलपुर
भारती लोधी पिता जगन लोधी, उम्र 18 वर्ष, निवासी गढ़ा बाजार, जबलपुर
अनुजा जैन पिता स्व. छोटेलाल चंद जैन, उम्र 28 वर्ष, निवासी गढ़ा बाजार, जबलपुर
संजय पिता बंशीलाल सोंटी, उम्र 25 वर्ष, निवासी परिगांव, थाना माकड़ौन, उज्जैन
भगवान सिंह उर्फ फूलसिंह पिता बालूसिंह, उम्र 32 वर्ष, निवासी अनखली, थाना माकड़ौन, उज्जैन
*आगे की कार्यवाही –*
उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना चिमनगंज मंडी पर प्रकरण पंजीबद्ध कर आवश्यक वैधानिक एवं दंडात्मक कार्यवाही की जा रही है।
*सराहनीय भूमिका –*
इस प्रकरण के सफल खुलासे में थाना प्रभारी चिमनगंज गजेंद्र पचोरिया, थाना माकड़ौन उनि हुकमसिंह सोलंकी, सउनि शान्ति लाल राजपूत, आरक्षक महेंद्र सिंह, आरक्षक भारत सिंह, आरक्षक राजेंद्र सिंह, सैनिक राहुल, सैनिक बहादुर सिंह, सउनि दिनेश सारोठिया (थाना चिमनगंज), महिला आरक्षक पूजा, आरक्षक आनंद मिश्रा, आरक्षक देवेंद्र सिंह, एवं सैनिक अर्जुन की भूमिका सराहनीय एवं प्रशंसनीय रही।