वार्ड क्र. 21 अन्तर्गत निगम अमले ने तोड़ा गिराउ भवन

उज्जैन, शनिवार को झोन क्र. 2 अन्तर्गत वार्ड 21 अप्सरेश्वर महादेव मंदिर की गली में स्थित जर्जर भवन को तोड़े जाने की कार्यवाही निगम द्वारा की गई। सहायक यंत्री श्री राजकुमार राठौर द्वारा बताया गया कि पटनी बाजार के पास अप्सरेश्वर महादेव मंदिर की गली में श्री अंकित सुंगधी का भवन है जो कि अत्यंत की जर्जर एवं गिराउ स्थिति में था। सुरक्षा की दृष्टि से उपरोक्त भवन को तोड़े जाने हेतु सम्बंधित भवन स्वामी को सूचना पत्र जारी किये गए थे परंतु भवन स्वामी द्वारा जर्जर भवन नहीं हटाए जाने के कारण शनिवार को निगम अमले द्वारा जर्जर भवन को हटाने की कार्यवाही की गई। उपरोक्त कार्यवाही उपयंत्री श्री आंनद परमार एवं अतिक्रमण गैंग द्वारा की गई।