नाबालिग अपहरण एवं दुष्कर्म के प्रकरण में उज्जैन पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 5000/- रुपये का इनामी आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन,दिनांक 16.06.2024 को फरियादी अपने पुत्र के साथ थाना नागझिरी पर उपस्थित हुआ और रिपोर्ट की कि उसकी नाबालिग पुत्री घर से बिना बताये कहीं चली गई है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना नागझिरी में अपराध क्रमांक 133/2024, धारा 363, 366, 376 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जांच के दौरान साक्ष्यों से यह तथ्य सामने आया कि नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने वाला आरोपी मंतोष तिवारी पिता संभूनाथ तिवारी उम्र 28 वर्ष निवासी बिहार है। आरोपी के विरुद्ध पूर्व से ही विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध हैं तथा वह प्रकरण में ₹5000/- का स्थायी इनामी बदमाश घोषित किया गया था।

आरोपी की तलाश हेतु विशेष टीम गठित की गई, जिसने लगातार प्रयास करते हुए तकनीकी निगरानी, मुखबिर तंत्र एवं गुप्त सूचनाओं का गहन विश्लेषण किया। टीम ने साइबर सेल उज्जैन एवं थाना नागझिरी पुलिस के सहयोग से आधुनिक तकनीकी साधनों का उपयोग कर आरोपी की लोकेशन ट्रेस की। निरंतर निगरानी एवं रणनीतिक कार्ययोजना के तहत टीम को यह जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी गुजरात में छिपा हुआ है। तत्पश्चात पुलिस दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुजरात में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

लगातार ट्रैकिंग एवं सक्रियता से टीम ने गुजरात में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

गिरफ्तारी में विशेष योगदान देने वाली टीम:
* टीआई कमल निगवाल
* ⁠एसआई पूजा सोलंकी
* ⁠एएसआई द्वारका
* ⁠आरक्षक रोहित मिश्रा
* ⁠आरक्षक गजेन्द्र दुबे
* ⁠महिला आरक्षक सीता मेवड़ा
* ⁠आरक्षक रवीराज सिसोदिया

आरोपी को विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायालय पेश किया जा रहा है।