उज्जैन, रविवार को लोधी समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक शहीद पार्क में आयोजित की गई। इस बैठक में सर्वसम्मति से समाजसेवी एवं पूर्व युवा जिला अध्यक्ष तथा सचिव रह चुके अभय नरवरिया को लोधी समाज उज्जैन और सिंहस्थ समिति का जिला अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया।
अध्यक्ष चुने जाने पर समाज के वरिष्ठों और पदाधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर लोधी समाज उज्जैन के मार्गदर्शक दशरथ पुरी महाराज, ट्रस्ट सचिव ओम राजपूत, अध्यक्ष सतनारायण लोधी, महिला अध्यक्ष रिता नरवरिया, पूर्व अध्यक्ष अनीता राजपूत, पूर्व युवा अध्यक्ष संजय लोधी, युवा अध्यक्ष शुभम नरवरिया, वरिष्ठ मूर्तिकार रघुनंदन नरवरिया, सुषमा मथुरिया, सपना लोधी, पूजा लोधी, मनु लोधी, नीरज राजपूत, इंद्रेश लोधी, ऋतिक लोधी, यादव सिंह मथुरिया, जगदीश लोधी, अंकित राजपूत, नंदकिशोर लोधी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। इस दौरान समाज की बैठक में जो सदस्य किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो पाए, उन्होंने फोन और ग्रुप संदेशों के माध्यम से अपनी सहमति जताकर नए अध्यक्ष का समर्थन किया।
जिला अध्यक्ष निर्विरोध चुने जाने पर अभय नरवरिया ने सभी समाजबंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज ने उन पर जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरने के लिए वे तन, मन और धन से सदैव समाज सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि वरिष्ठजनों और महिलाओं का सम्मान करते हुए वे आने वाली युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी कार्य करेंगे। अभय नरवरिया ने अंत में कहा कि समाज का प्रेम, स्नेह, सहयोग और आशीर्वाद ही उनकी असली शक्ति है और वे हमेशा समाज के लिए समर्पित रहेंगे।