उज्जैन,संभागायुक्त श्री आशीष सिंह ने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर तत्कालीन प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, आगर-मालवा और वर्तमान प्राचार्य, शासकीय कन्या उ.मा.वि. आगर मालवा श्री आर सी खंदार को निलंबित किया है।
जारी आदेशानुसार श्री खंदार द्वारा प्राथमिक शिक्षक संवर्ग के प्रशासनिक स्थानांतरण के अधिकारों का पालन नहीं किया गया और लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा व्हाटस्अप ग्रुप पर दिए गए निर्देशों के बावजूद स्थानांतरण के लिये प्राप्त आवेदन पोर्टल पर दर्ज नहीं किए गए।
इस कारण शिक्षकों का स्थानांतरण नहीं हो पाया। श्री खंदार द्वारा कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरती गई। उक्त कृत्य कदाचरण की श्रेणी में आने के कारण कलेक्टर जिला आगर-मालवा के प्रस्ताव के अनुक्रम में संभागायुक्त श्री सिंह ने तत्काल प्रभाव से श्री खंदार को निलंबित किया है। निलंबन अवधि में श्री खंदार का मुख्यालय, कार्यालय जिला कलेक्टर, आगर-मालवा रहेगा और इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी। साथ ही शासकीय कन्या उ.मा.वि. आगर मालवा की आगामी व्यवस्था जिला शिक्षा अधिकारी, अपने स्तर से करेंगे।