कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई

उज्जैन,कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह के द्वारा मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में विभिन्न मामलों में जनसुनवाई करते हुए प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकार‍ियों को दिये गए।

बडनगर के ग्राम राजोटा निवासी बालुसिंह ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व की कृषि भूमि के बटांकन के दौरान गलती से उनका नाम भूमि के स्वामित्व संबंधित दस्तावेजों से हट गया है। अत: उसे दुरुस्त करवाया जाये। इस पर एसडीएम बडनगर को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

घट्टिया तहसील के ग्राम बीरमखेड़ी निवासी हुसैन ने आवेदन दिया कि गांव में आवागमन के मुख्य रास्ते पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर मार्ग अवरुद्ध कर दिया गया है, अत: रास्ते को पुन: अतिक्रमण मुक्त कर प्रारंभ करवाया जाये। इस पर तहसीलदार घट्टिया को स्थल निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

माकड़ौन तहसील के ग्राम टुकराल निवासी राजाराम ने आवेदन दिया कि उनके रिश्तेदार के द्वारा संयुक्त खाते की कृषि भूमि को धोखाधड़ी कर भूमि का विक्रय कर दिया गया है। इस पर तहसीलदार माकड़ौन को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

माकड़ौन तहसील के ग्राम बड़ी त‍िलावद निवासी बालुसिंह ने आवेदन देकर शिकायत की क‍ि उनके स्वामित्व की कृषि भूमि को उन्होंने एक व्यक्ति को हाथ बंटाई पर दिया था परन्तु उस व्यक्ति के द्वारा अब जमीन पर बल पूर्वक कब्जा कर लिया गया है और विरोध करने पर अनावेदक द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। इस पर तहसीलदार माकड़ौन को पूरे मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

बडनगर तहसील के ग्राम बांदरबेला निवासी रीना कुंवर ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व के आवासीय भूखण्ड पर गांव के कुछ दबंग व्यक्तियों के द्वारा पत्थर डालकर मार्ग बनाया जा रहा है और मना करने पर प्रार्थिया के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है। इस पर एसडीओ राजस्व बड़नगर को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

उन्हेल तहसील के ग्राम नागझिरी निवासी श्रवण ने आवेदन दिया कि गांव में स्थित शासकीय भूमि पर कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। इस पर एसडीओ राजस्व उन्हेल को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

इसी प्रकार अन्य अधिकार‍ियों के द्वारा अन्य मामलों में जनसुनवाई की गई।